जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. आज़मगढ़ के श्याम स्वीट हाउस पर धनतेरस की शाम को नई स्कार्पियो गाड़ी आकर रुकी. गाड़ी पर सवार व्यक्ति ने दुकानदार को परिचय दिया मैं अमित राय आज़मगढ़ सदर का एसडीएम हूँ. दुकानदार ने एसडीएम साहब का स्वागत सत्कार किया. एसडीएम साहब ने 14 हज़ार रुपये की मिठाइयाँ खरीदने के बाद दुकानदार को 14 हज़ार रुपये का चेक दे दिया.
दुकानदार तो इसी बात से खुश था कि एसडीएम साहब खुद मिठाई लेने आये, अच्छे से बात की. 14 हज़ार की मिठाई खरीदी और उसका भुगतान भी कर दिया. अगले दिन दुकानदार भुगतान के लिए चेक लेकर बैंक पहुंचा तो पता चला कि चेक तो फर्जी है.
कथित एसडीएम ने जो चेक दुकानदार को दिया है वह भारतीय स्टेट बैंक अकबरपुर का है. इस पर अमित कुमार नाम भी अंकित है. बैंक कर्मियों का कहना है कि चेक फर्जी है. अब परेशान दुकानदार उस घड़ी को कोस रहा है जब उसने 14 हज़ार की मिठाई के बदले चेक ले लिया.
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों ने दीवाली पर की मौलाना खालिद रशीद से मुलाक़ात
यह भी पढ़ें : उपचुनाव में हार के बाद लालू की तबियत बिगड़ी, परिवार उन्हें लेकर दिल्ली रवाना
यह भी पढ़ें : जेल अधिकारियों को इन सुविधाओं के बदले मिलते थे हर महीने एक करोड़ 15 लाख रुपये
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली