जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा लगातार सुर्खियों में है। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब पर की गई बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भी उनकी गिरफ्तारी न किये जाने की वजह से मुसलमानों का गुस्सा उबाल पर है।
दूसरी ओर मामला कोर्ट जा पहुंचा। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था और राहत पाने की कोशिश की थी। नूपुर शर्मा चाहती है कि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों मे चल रहे मामलों को स्थानांतरित करने की मांग की है लेकिन मामले को लेकर एपेक्स कोर्ट ने पूर्व भाजपा प्रवक्ता को जमकर फटकार लगाई है।
इतना ही नहीं कोर्ट यही नहीं रूका उसने आगे कहा है कि बयानों से अशांति फैली है। एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के चलते शर्मा जांच का सामना कर रही हैं। भाजपा ने भी उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ें : कानपुर में उपद्रव, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस
यह भी पढ़ें : कानपुर हिंसा मामले में बुल्डोजर का एक्शन शुरू
यह भी पढ़ें : दिल्ली से बंगाल तक जुमे की नमाज़ के बाद मुसलमानों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई
याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बेहद सख्त रूख अपनाया रखा और कहा कि नुपुर शर्मा ने राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा पहुंचाया है। उनकी वजह से पूरे देश में ही अशांति हो गई है।
कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने बयानों के लिए माफी मांग ली है और उन्हें वापस भी ले लिया है। इसपर कोर्ट ने कहा कि उन्हें टीवी पर जाकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। कोर्ट ने उकसाने वालों के खिलाफ भी fir दर्ज किए जाने की बात कही है।