- सभी 58 याचिकाएं खारिज
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। केंद्र के नवंबर 2016 के 1,000 रुपये और 500 रुपये के करेंसी नोटों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को रद्द कर सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को वैधानिक करार दिया है।
इसके साथ मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत भी मिल गई है। न्यायमूर्ति एस. ए. नजीर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने इस पूरे मामले पर सुनवाई करने के बाद आज अपना फैसला सुनाया है।
बता दें कि सरकार ने रातों-रात 10 लाख करोड़ रुपये सर्कुलेशन से वापस ले लिए थे। इसके बाद पूरे देश में हडंकम्प मच गया था और लोगों को उस वक्त काफी परेशानी उठानी पड़ी थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार के उस फैसले को वैध करार दिया है। इसके साथ ही सभी 58 याचिकाएं खारिज भी कर दी है।