जुबिली स्पेशल डेस्क
डेविड मिलर (68) हार्दिक पंड्या (40) रन की तूफारी पारी के बदौलत गुजरात टाइटन्स की टीम आईपीएल 2022 के मंगलवार को खेले गए पहले क्वालिफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
राजस्थान को अब फाइनल में पहुंचने के लिए बुधवार को लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से क्वालीफायर 2 में भिड़ना होगा।
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। क्वालीफायर 2 अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को खेला जाएगा और इस मुकाबले के विजेता का सामना 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस से होगा।
इससे पूर्व प्रचंड फॉर्म में चल रहे जोस बटलर की 89 रन की तूफानी पारी के सहारे राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल के पहले क्वालीफायर में छह विकेट पर 188 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम ने आखिरी ओवर में चले मुकाबले में 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात की जीत के हीरो डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या रहे। मिलर ने 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें 5 जोरदार छक्के के साथ-साथ तीन चौके भी शामिल थे। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 40 रन बनाये और अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।
इससे पूर्व राजस्थान के लिए बटलर ने 56 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के जड़े। इतना ही नहीं बटलर पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। अपनी इस पारी से उन्होंने टूर्नामेंट में 700 रन पूरे करते हुए अपने रनों की संख्या 718 पहुंचा दी।
उनके आलावा कप्तान संजू सैमसन ने 26 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन की अहम पारी खेली। देवदत्त पडिकल ने 20 गेंदों पर 28 रन में दो चौके और दो छक्के जड़े।
गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने एक विकेट चटकाये। गुजरात टाइटन्स के लिए आर. साई किशोर, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और यश दयाल ने एक-एक विकेट हासिल किया. मुकाबले में गुजरात की फील्डिंग काफी खस्ता रही और उन्होंने बटलर को तीन मौकों पर जीवनदान दिया.