Sunday - 10 November 2024 - 5:21 PM

एससीएलएसए-उत्तराखंड बना चैंपियन, टूटा लखनऊ HC का सपना

  • आल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
  • एलीट ग्रुप की उपविजेता लखनऊ हाईकोर्ट को फेयर प्ले ट्राफी

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अनुराग (नाबाद 76) की शानदार पारी और दिग्गज पाठक  (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की सहायता से एससीएलएसए-उत्तराखंड ने ऑल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में  लखनऊ हाईकोर्ट को आठ विकेट से पराजित कर एलीट ग्रुप की विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।

उपविजेता रही लखनऊ हाईकोर्ट को फेयर प्ले ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। दूसरी ओर प्लेट ग्रुप में इलाहाबाद हाईकोर्ट लायर्स और एपेक्स इलेवन को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।  टूर्नामेंट की टाइटस स्पांसर रोजमर्टा कंपनीज है।

द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के अंतिम दिन एलीट ग्रुप के डॉ.अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मुकाबले में लखनऊ हाईकोर्ट की टक्कर एससीएलएसए-उत्तराखंड से थी ।

लखनऊ हाईकोर्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में केवल 112 रन का मामूली स्कोर बनाया। लखनऊ हाईकोर्ट से निखिल श्रीवास्तव (35 रन, 36 गेंद, 3 चौके ) ने सर्वाधिक रन बनाए।

उनके अलावा सलामी बल्लेबाज विवेक पांडेय (18 रन, 22 गेंद, एक चौका) व अब्दुल्लाह (15 रन, 15 गेंद, एक चौका) ने भी उम्दा पारी खेली। हालांकि एससीएलएसए-उत्तराखंड के गेंदबाजों के आगे लखनऊ हाईकोर्ट के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। एससीएलएसए-उत्तराखंड की तरफ से दिग्गज पाठक ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एससीएलएसए-उत्तराखंड की टीम ने 15.3 ओवर में केवल दो विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। एससीएलएसए-उत्तराखंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज राज (01) व रजनीश (00) जल्द आउट हो गए।

हालांकि तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते आए अनुराग (नाबाद 76 रन , 46 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। अनुराग के अलावा शक्ति ने नाबाद 27 रन की पारी खेली। लखनऊ हाईकोर्ट से विवेक कुमार को दो विकेट मिले।

समापन समारोह की अध्यक्षता अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार चौधरी ने की। उन्होंने रोजमर्टा कंपनीज के जनरल मैनेजर श्री चीमा को इस बात के  लिए धन्यवाद दिया कि उनके द्वारा पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियो सहित आयोजकों को गिफ्ट हैंपर दिए गए और इस बात के  लिए सचेत  किय  कि कोरोना महामारी के नए वैरिएंट ओमिक्रान को गंभीरता से लिया जायेे।

   उन्होंने बीबीडी ग्रुप को भी धन्यवाद किया कि उन्होंने मैचों के आयोजन के लिए बेहतरीन स्टेडियम दिया। इसी के साथ उन्होंने टीमों के शानदार स्वागत के साथ दावत का आयोजन किया।

अंत में द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के सचिव अजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव संजय भसीन (सीनियर एडवोकेट)वनिंद्र सिंह परिहार (कोषाध्यक्षद हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ), राजेंद्र सिंह नेगी (सयुंक्त सचिवद हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ) व  प्रदीप रस्तोगी (सदस्यद हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ) सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।

टूर्नामेंट के आयोजन प्रायोजकगण में जेएसवी हुंडईबीबीडी ग्रुप और कॉन्सेप्ट कार के साथ रेडक्लिफ लैब्सजेएसवी फर्नीचरजेएसवी प्लाईवुडहोटन सपना क्लार्कस इन्नधामपुर शुगर मिल और एरो ग्रुप द्वारा भी आयोजन में सहयोग किया जा रहा है।

टूर्नामेंट के विशेष पुरस्कार 

  • एलीट ग्रुप :- मैन ऑफ द टूर्नामेंट : सुमित गुप्ता (लखनऊ HC)
  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : करन (दिल्ली लीगल विलोज)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : नौनिहाल सिंह (दिल्ली लीगल विलोज)
  • सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक : अभिषेक कुमार सिंह (लखनऊ हाईकोर्ट )
  • फेयर प्ले ट्राफी : लखनऊ हाईकोर्ट

प्लेट ग्रुप :- मैन ऑफ द टूर्नामेंट : रतुल (एलयूसीए), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : आशीष सिंह (इलाहाबाद हाईकोर्ट), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : सैफ अहमद (इलाहाबाद हाईकोर्ट), सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक : ख्वाजा सिद्दीकी (एपेक्स इलेवन), फेयर प्ले ट्राफी : इलाहाबाद हाईकोर्ट।

संक्षिप्त स्कोर (एलीट ग्रुप फाइनल):- लखनऊ हाईकोर्ट:-20 ओवर में 112 रन पर आल आउट (निखिल श्रीवास्तव 35, विवेक पाण्डेय 18, अब्दुल्लाह 15), गेंदबाजी : दिग्गज पाठक 4-0-15-3, मनीष लांबा, कर्तव्य बत्रा, अभिषेक अवस्थी, प्रवीण नागर व अनुराग को एक-एक विकेट। एससीएलएसए-उत्तराखंड:- 15.3 ओवर में दो विकेट पर 116 रन (अनुराग नाबाद 76, शक्ति नाबाद 27), गेंदबाजी : विवेक कुमार 4-0-24-2।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com