जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को बीजेपी के रंग में रंगना शुरू कर दिया है. अपने ताज़ा बयान में सिंधिया ने कमलनाथ से लेकर राहुल गांधी तक पर निशाना साधा है.
उपचुनाव के सिलसिले में ग्वालियर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर टिप्पणी करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अतिथि के तौर पर ग्वालियर में उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर मेरा घर है. मेरे घर जो भी आएगा उसका स्वागत किया जायेगा लेकिन जहाँ तक चुनाव का सवाल है तो यहाँ की जनता उचित निर्णय लेते हुए उन्हें वापस भेजेगी.
सिंधिया ने कहा कि हम जनता के लिए काम कर रहे हैं और कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का काम दिख रहा है. हमारा सबका एकजुट प्रयास और समर्पण कमलनाथ को यहाँ से वापस भेजेगा.
यह भी पढ़ें : कोरोना का अटैक किसी पर भी हो सकता है, वो आम हो या खास
यह भी पढ़ें : ज़रा सी गलती ने डाक्टर को पहुंचा दिया जेल और हुआ बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें : अंधेरी सुरंग में कांग्रेस
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में बढ़ी बाल मजदूरी
राहुल गांधी के नोटबंदी और लॉकडाउन पर दिए बयान पर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी विकासवादी सोच के हैं. कोरोना महामारी के दौर में भी उन्होंने सुरक्षा का वातावरण तैयार किया और कांग्रेस सिर्फ टिप्पणी करने का काम करती है.