जुबिली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया रात दिन एक किए हुए हैं लेकिन राजधानी भोपाल में चुनावी रथ यात्रा में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने एक बार फिर से सिंधिया की अनदेखी की है।
यह भी पढ़ें : यूपी : 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हाल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स, जान लें ये नियम
कोरोनाकाल में पार्टी और सरकार को जनता तक पहुंचाने के लिए चुनाव अभियान प्रबंध समिति ने हाईटेक डिजिटल रथों को रवाना किया है। जिसमें बताया गया है कि छह महीने में शिवराज सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है। इन पोस्टरों में बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं।
इस चुनावी रथ यात्रा में लगे पोस्टरों में एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान व बीडी शर्मा की फोटो लगाई गई है। रथ का नारा “शिवराज है तो विश्वास है” दिया गया है।
गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया जनसंपर्क में जुटे हुए है। सिंधिया इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं। वह बार-बार शिव ज्योति विकास एक्सप्रेस की बात करते हैं, लेकिन रथ से उनकी फोटो गायब होने पर विपक्षी नेताओं को उन पर तंज कसने का मौका मिल गया है।
यह भी पढ़ें : तो क्या 15 दिसंबर से बंद हो जाएगा Yahoo ग्रुप
यह भी पढ़ें : उपचुनाव : BJP के UP की 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, देवरिया पर फैसला क्यों नहीं ?