जुबिली न्यूज डेस्क
पूरी दुनिया में सिंगापुर अपनी ग्रीनरी और साफ-सफाई के लिए मशहूर है। पेड़-पौधों की देखभाल आसान काम नहीं है।
पेड़-पौधों के साथ एक बड़ी बिडंबना ये है कि ये जहां से पर्यावरण के लिए लाभदायक है तो वहीं कुछ पौधे जो कीट पतंगों को खा लेते है और ये कीट-पतंग हमारे इको सिस्टम के लिए अच्छे माने जाते हैं।
फिलहाल सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक इजाद की है जिसके जरिए वे कीट-पतंगे खाने वाले पौधों को स्मार्ट फोन से नियंत्रित कर रहे हैं।
जी हां, सिंगापुर के वैज्ञानिक स्मार्ट फोन के इलेक्ट्रिक सिग्नल के जरिए वीनस फ्लाई ट्रैप को कंट्रोल कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह खोज रोबॉटिक्स से लेकर पौधों से पर्यावरण की जानकारी लेने जैसे कई तरीकों से काम आ सकेगी।
सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में शोधकर्ता लू यिफेई ने इसे बारे में बताया, स्मार्टफोन में एक ऐप से पौधे पर लगाए गए छोटे से इलेक्ट्रोड तक एक सिग्नल भेजा जाता है। जैसे ही पौधे को सिग्नल मिलता है वह अपनी पत्तियों को बंद कर लेता है, जैसे वह कीट-पतंगों को पकडऩे के लिए करता है।
डीडब्ल्यू की खबर के मुताबिक यूनिवर्सिटी के मटिरियल्स साइंस ऐंड इंजीनियरिंग स्कूल में काम करने वालीं लू यिफेई बताती हैं, “पौधे भी इंसानों की तरह ही होते हैं। जैसे हमारे हृदय से ईसीजी निकलते हैं वैसे ही वे भी इलेक्ट्रिक सिग्नल भेजते हैं। हमने एक तकनीक विकसित की है जो इन सिग्नलों को पकड़ सकती है। यह तकनीक पौधे की सतह से ही इलेक्ट्रिक सिग्नल पढ़ लेती है।”
वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तकनीक के जरिए पौधों को सॉफ्ट रोबॉट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। तब पौधों को ऐसी नाजुक और बारीक चीजें उठाने के काम में लगाया जा सकता है, जो औद्योगिक उपकरणों से उठाने पर टूट सकती हैं। साथ ही ये पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह नहीं होंगे।
वैसे विशेषज्ञ अब यह भी सोच रहे हैं कि इंसानों और पौधों के बीच संवाद एकतरफा ही क्यों हो।
यह भी पढ़़ें : गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- अस्पताल के पास नहीं थी पर्याप्त ऑक्सीजन
यह भी पढ़़ें : कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटों में 4,205 लोगों की मौत
वैज्ञानिकों द्वारा इजाद की गई नई तकनीक के जरिए पौधों को सॉफ्ट रोबॉट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
एनटीयू की शोध टीम अब यह उम्मीद कर रही है वे पौधों से सीधे सिग्नल पकड़ सकें और समझ सकें कि क्या कहा जा रहा है। मसलन, बीमारी या किसी असामान्य गतिविधि के संकेत, लक्षण नजर आने से पहले ही मिल सकते हैं।
लू पौधों को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही हैं। वह कहती हैं, “हम पौधों को पर्यावरण प्रदूषण जैसे गैस, जहरीली गैसें या जल प्रदूषण आदि का पता लगाने के लिए सेंसर के तौर पर इस्तेलमाल कर सकते हैं। ”
लेकिन वह इस बात पर जोर देती हैं कि इस तकनीक को व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए अभी बहुत लंबा सफर तय करना है। हालांकि उद्योग जगत में इस तकनीक को लेकर खासा उत्साह है। पौधे बेचने और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन करवाने वाली कंपनी एसजी वीनसफ्लाईट्रैप के संस्थापक डैरेन इंग कहते हैं कि यह तकनीक स्वागतयोग्य है। वह कहते हैं, “अगर पौधे हमसे बात कर पाएं तो शायद उन्हें उगाना आसान हो जाएगा।”
यह भी पढ़़ें :कोरोना: 204 जिलों में कम हुआ वैक्सीनेशन तो 306 जिलों…
यह भी पढ़़ें : गंगा में मिले शवों पर यूपी-बिहार सरकार में छिड़ी जुबानी जंग