Tuesday - 29 October 2024 - 6:26 PM

यूपी में इस दिन से खुलेंगे स्कूल

जुबिली स्पेशल डेस्क

यूपी में कोरोना कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सरकार लगातार कोरोना से बचाव की बात कह रही है। कोरोना को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। कोरोना को देखते हुए प्रदेश में कक्षा 10 से 12 तक के लिए स्कूलों को बंद किया गया था लेकिन इसको लेकर बड़ी खबर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक  कक्षा 10 से 12 तक के लिए स्कूल 19 अक्टूबर से खुलेंगे। दरअसल ये नया आदेश बोर्ड के स्कूलों पर लागू होने की बात कही जा रही है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये आदेश कन्टेनमेंट जोन पर लागू नहीं होगा। स्कूलों को दो पालियों में चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : STF ने मुलायम सिंह यादव को किया गिरफ्तार

पहली पाली में कक्षा 9 व 10 और दूसरी पाली में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को बुलाया जाए। एक दिन में एक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : पिता के गुजरने से चिराग का ये दांव पड़ा फीका

यह भी पढ़ें : अर्थव्यवस्था के साथ चौपट हो रही यूपी की सेहत

बाकी विद्यार्थियों को दूसरे दिन बुलाया जाएगा। विद्यालय में उपस्थिति के लिए लचीला रुख अपनाया जाएगा और किसी भी विद्यार्थी को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अभिभावकों की लिखित सहमति से ही विद्यार्थियों को बुलाया जा सकेगा। हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

ये रहेगी खास सावधानी

  • विद्यार्थियों के बीच 6 फुट की दूरी रखी जाएगी। हर पाली के बाद स्कूल सैनिटाइज किया जाएगा।
  • स्कूलों में सैनेटाइजर, हैण्डवाश, थर्मल स्कैनिंग व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होगी। यदि किसी विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कर्मचारी को खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण होंगे तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दिया जाएगा।
  • प्रवेश व छुट्टी के समय गेट पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करवाया जाएगा।
  • एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं की जाएगी।
  • स्कूलों में यदि एक से अधिक प्रवेश द्वार हैं तो उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। स्कूल बस या वैन आदि को भी रोज सैनिटाइज करवाया जाएगा।
  • विद्यालय प्रबन्धन द्वारा अतिरिक्त मात्रा में मास्क उपलब्ध रखे जाएंगे।

देश में क्या है कोरोना का ताजा हाल

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में 69 लाख के पार हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 73 हजार 272 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 926 लोगों को मौत हुई है। इसके बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 69 लाख, 79 हजार, 423 पहुंच गई है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में 8 लाख 83 हजार 185 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 7 हजार 416 हो गई है। अब तक 59 लाख 88 हजार 822 लोग रिकवर हो चुके हैं।

आईसीएमआर के मुताबिक, देश में अब तक 8 करोड़ 57 लाख 98 हजार 698 लोगों के कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है।इसमें पिछले 24 घंटे के अंदर 11 लाख, 64 हजार, 018 कोरोना सैंपल की जांच की गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com