जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी बोर्ड से संबद्ध और अन्य शिक्षा बोर्डों के माध्यमिक स्कूल अब एक ही पाली में संचालित होंगे। यूपी सरकार ने कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को सुबह 10 से दोपहर बाद तीन बजे तक खोलने का निर्देश दिया है। सभी जिलाधिकारी, डीआइओएस और अन्य अफसरों को इस पर अमल करने का निर्देश है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से एक ही पाली में स्कूल संचालित करने के लिए सुझाव मांगे थे, यह कदम शीतलहरी और कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए उठाया गया था।
ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से क्या कहा
ये भी पढ़े: योगी का भू-माफियों को पकड़ने का ये हैं मास्टर प्लॉन
ये भी पढ़े: बुंदेलखंड में कैसे लुप्त होने लगी पुरानी विरासत, इनसे हुआ करती थी पहचान
ये भी पढ़े: मेन्यू से चिकन गायब, करोबार पर मंडराया गहरा संकट
इससे पहले शासन ने पिछले साल 10 अक्टूबर को निर्देश जारी कर 19 अक्टूबर से प्रदेश के सभी शिक्षा बोर्डों के कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को दो पालियों में सुबह नौ से 12 और दोपहर 12 से तीन बजे तक संचालित करने को कहा गया था, ताकि विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी का पालन हो।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिया कि जिन अभिभावकों की सहमति होगी, उनके बच्चों का स्कूलों में कारोना टेस्ट भी कराया जाएगा। इधर प्रदेश में शीतलहरी शुरू हो गई है। साथ ही कोरोना की दूसरी लहर का असर होने की आशंका है।
ऐसे में शासन ने स्कूलों को एक ही पाली में संचालित करने के लिए सुझाव मांगे थे। अब विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने सभी डीएम व डीआइओएस सहित अन्य अधिकारियों को एक पाली में ही स्कूल खोलने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़े: ऑनलाइन गेम खेलने वाले बच्चों में बढ़ रही है जुए की लत !
ये भी पढ़े: स्पाॅट हुईं नोरा फतेही, बैग के साथ ‘दिलबर गर्ल’ ने यूं दिए पोज