Monday - 28 October 2024 - 2:43 AM

दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, नाइट कर्फ्यू में भी ढील

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 9वीं से 12वीं के बच्चों के स्कूल सोमवार से खोले जाने का फैसला किया है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए डीडीएमए की बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं ताकि आम लोगों के जीवन को दोबारा पटरी पर लाया जा सके।

सिसोदिया ने बताया, ”’ सोमवार यानी 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं के बच्चों के स्कूल खोले जाएंगे। इन उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन में काफी बेहतरी आई है। फिलहाल हाइब्रिड क्लासेज चलती रहेंगी। 14 तारीख से नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे।”

यह भी पढ़ें :  अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी का भाजपा से क्या है कनेक्शन?

यह भी पढ़ें :   बीजिंग शीत ओलंपिक का हुआ आगाज, 91 देश ले रहें हिस्सा

मनीष सिसोदिया ने कहा कि 7 फरवरी से दिल्ली के सभी कॉलेज भी खोल दिए जाएंगे और उनकी ऑनलाइन क्लास नहीं चलेगी बल्कि फिजिकल क्लास होगी।

उन्होंने बताया, “नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे की जगह 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा। रेस्टोरेंट अब 11 बजे तक खुल सकेंगे। इससे पहले कोई रेस्टोरेंट बंद नहीं होंगे। इसके साथ ही सभी सरकारी और निजी दफ्तर पूरी क्षमता के साथ संचालन कर सकते हैं। स्पा, जिम और स्विमिंग पूल भी सोमवार से खुलेंगे।”

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, नाइट कर्फ्यू में भी ढील

यह भी पढ़ें :  UP Election: सीएम योगी ने गोरखपुर से किया नामांकन

यह भी पढ़ें : NEET PG की परीक्षा टली

पाबंदियों में ढील के साथ अब राजधानी में एग्जीबिशन आयोजित करने की भी अनुमति दे दी गई है। सभी कार्यालय 100 प्रतिशत उपस्थिति से साथ काम करेंगे। इसके साथ ही कार में अकेले चलने पर मास्क पहनने की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है।

दिल्ली में घटते पॉजिटिविटी रेट और कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या को देखते हुए ष्ठष्ठरू्र की बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com