जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. उत्तराखंड का शिक्षा विभाग छठी कक्षा से बारहवीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है. कक्षा छह से आठ तक के बच्चो के स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे जबकि कक्षा नौ से 12 तक के बच्चो का स्कूल दो अगस्त से ही खुल जायेगा.
उत्तराखंड की शिक्षा सचिव राधिका झा ने बताया कि छठी से आठवीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे लेकिन उनकी ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह से चलती रहेंगी. राधिका झा ने बहुत स्पष्ट कहा है कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे.
स्कूल आने वाले बच्चो को स्कूल में लंच बॉक्स लाने के लिए सख्ती से मना किया गया है. स्कूलों में पका हुआ भोजन लाने की पाबंदी जारी रहेगी, लेकिन पहले की तरह से भोजन सामग्री के वितरण का सिलसिला जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन और मास्क से कम किया जा सकता है तीसरी लहर का असर
यह भी पढ़ें : मोहर्रम को लेकर आया एडमिनिस्ट्रेशन का पॉलिटिकल बयान
यह भी पढ़ें : आगरा और प्रयागराज में एक लाख लोगों को मिलेगा रोज़गार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?
शिक्षा सचिव ने बताया कि स्कूल खोलने का यह आदेश निजी, सरकारी और बोर्डिंग सभी स्कूलों के लिए है. स्कूल में कोविड गाइडलाइंस का पालन हर हाल में सुनिश्चित करना होगा. सरकार स्कूलों पर नज़र रखने के लिए हर स्कूल में एक नोडल अधिकारी भी बनायेगी.