Saturday - 2 November 2024 - 4:00 PM

दिल्ली में 31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस स्थिति में दिल्ली में लोगों का घरों से निकलना खतरे से खाली नहीं है। इस बावत दिल्ली सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है। दिल्ली सरकार 31 अक्टूबर तक कोई भी स्कूल नहीं खोलेगी। इस बात की जानकरी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है।

सिसोदिया ने कहा कि, ‘दिल्ली में सभी स्कूल अभी 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गंभीरता को समझते हैं। इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा।’

इससे पहले शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया था कि 5 अक्टूबर 2020 तक दिल्ली में छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान सभी ऑनलाइन कक्षाएं और शिक्षण गतिविधियां पहले की तरह जारी रखी जा सकती हैं।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अपने फैसले में फिर से बदलाव किया है। दिल्ली के सरकारी समेत, निगम, एनडीएमसी, दिल्ली कैंट से संबद्ध और निजी स्कूलों पर भी बंदी का यह आदेश लागू रहेगा।

ये भी पढ़े : सरकार को तो पता ही नहीं कि देश में कितने किसान हैं?

ये भी पढ़े : भारत सरकार के विरोध में क्यों आए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन?

इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5.0 लागू करने के साथ ही स्कूल और कॉलेजों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी की थी। हालांकि, इस मामले में फैसला राज्यों को लेना है। अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन में स्कूलों को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेस के तहत खोलने के लिए कहा गया है। कक्षा 9 से 12 के लिए ही स्कूल खोलने का प्रावधान है।

राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,258 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2.87 लाख से अधिक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस महामारी से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,472 हो गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com