Thursday - 31 October 2024 - 8:21 PM

देश के इन 7 राज्यों में आज से खुल रहें स्कूल

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। ऐसे में एक बार फिर से स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। वहीं इस दौरान आनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावक की लिखित में अनुमति लानी होगी, इसके बिना छात्र स्कूल नहीं आ सकते हैं।

वहीं स्कूलों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों को मास्क लाकर ही स्कूल आना होगा। बिना मास्क लगाए आए छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें :  क्या कन्फ्यूज़न की डगर पर चलकर किला फतह करना चाहती है बीजेपी

यह भी पढ़ें :  पहले चरण में तो सरकार के प्रवक्ता की प्रतिष्ठा भी दांव पर है

यह भी पढ़ें : जानिये सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कुल कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं

फिलहाल देश के 7 राज्यों में आज से स्कूल फिर से पढ़ाई के लिए खुल रहे हैं। लेकिन इन राज्यों में कक्षा 9 से एक तक की क्लास अभी ऑनलाइन ही चलेगी।

महाराष्ट्र

पुणे में भी आज से स्कूल और कॉलेज फिर से खोल दिए गए। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि कॉलेज और नौवीं कक्षा से ऊपर के स्कूल पूर्णकालिक होंगे, जबकि पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल आधे दिन के लिए होंगे, ताकि दोपहर के भोजन के समय को इससे बाहर रखा जा सके और छात्रों को स्कूल में खाने के लिए मास्क नहीं उतारना पड़े।

हरियाणा

हरियाणा में भी कक्षा 10वीं से 12वीं तक से स्कूलों को आज से खोल दिया गया है। वहीं पहली से नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए आगामी आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे। राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य में कोविड नियमों के अनुपालन के साथ स्कूलों को संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है।

राजस्थान

राजस्थान में 1 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल फिर से पढ़ाई के लिए खुल गया। वहीं कक्षा 6 से 9वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे। स्कूल आने के लिए छात्रों को अपने अभिभावक की लिखित में अनुमित लानी होगी।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में भी आज यानी 1 फरवरी से सभी स्कूल खुल गया। पहले की ही तरह कक्षा 1 से बारहवीं तक सभी कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ लगेंगी। इसी के साथ आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कल से खोल दिये जाएंगे।

झारखंड

झारखंड में भी आज से स्कूल और कॉलेज फिर से खुल रहे हैं। रांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, देवघर, सरायकेला, सिमडेगा और

बोकारो सहित 7 जिलों को छोड़कर कक्षा 1 से 12 के लिए झारखंड के स्कूल आज से पढ़ाई के लिए खुलेंगे।

सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद सोमवार को झारखंड स्कूल को फिर से खोलने के निर्णय की घोषणा की गई है। राज्य सरकार ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं को ऑफलाइन आयोजित करने की अनुमति दी।

यह भी पढ़ें :  हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता से पूछा मंगल ग्रह पर रहते हो क्या ?

यह भी पढ़ें :  BCCI ने Ranji Trophy का नया शेड्यल जारी किया , देखें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें : चुनाव जीता तो कैपिटल हिल हमले के अभियुक्तों को माफ कर दूंगा, बोले ट्रंप  

तेलंगाना

तेलंगाना सरकार ने भी राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की घोषणा की है। सभी स्कूल, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को 1 फरवरी, 2022 से दुबारा शुरू किया जाएगा।

प्रदेश सरकार जल्द ही स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगी।

चंडीगढ़

चंडीगढ़ प्रशासन ने भी कोविड प्रतिबंधों में ढील देते हुए कक्षा 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑफलाइन क्लास के लिए 15 साल से अधिक उम्र के सभी विद्यार्थियों को कम से कम टीके की एक खुराक लगी होनी चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com