Friday - 25 October 2024 - 9:12 PM

यूपी में अब12वीं तक स्कूल हो सकते हैं बंद!

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

देश में कोरोना वायरस  की दूसरी लहर बहुत तेजी बढ़ रही है। आये दिन सामने आ रहे मामले नए रिकॉर्ड बना रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 89 हजार 129 नए मामले सामने आये हैं। वहीं बात अगर उत्‍तर प्रदेश की करें तो यहां भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है।

सरकारी आंकड़ों की माने तो उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 2967 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में  940 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों को 11 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

इस अवधि में इन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा, जबकि शिक्षक प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल आते रहेंगे। इस बीच चर्चा है कि कोरोना संक्रमण के कारण माध्यमिक शिक्षा के कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल भी बंद होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं वहां पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ परीक्षाएं करवाई जाएंगी। कक्षा एक से आठ के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़े : …तो ABVP के कार्यकर्त्ताओं ने किया था टिकैत पर हमला

ये भी पढ़े : स्वामी ने ईवीएम को कहा ‘होलसेल फ्रॉड’ तो दिग्विजय ने पूछा ये सवाल

बता दें कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर समीक्षा बैठक के दौरान ताजा निर्देश जारी किये। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिये हैं। योगी ने कहा कि त्योहारों तथा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बाहर के राज्यों से लोग वापस उत्तर प्रदेश आ रहे हैं, ऐसे में गांवों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com