Saturday - 26 October 2024 - 5:21 PM

दिल्ली में आज से खुले स्कूल-कॉलेज , जिम और स्पा भी खुले

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली मे आज से स्कूल खुल गये। 9वीं से 12वीं तक के बच्चे आज सुबह स्कूल कैंपसों में नजर आए।

इसके साथ ही आज से कॉलेज, जिम, स्पा और स्विमिंग पुल भी आज से खुल रहे हैं। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले आने और इसमें हो रही बढ़ोतरी के कारण दिसंबर में स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए की बैठक के बाद शुक्रवार को इस पर फैसला किया गया था।

बीते शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्ऱेंस कर बताया था कि, ” 7  फरवरी से स्कूल-कॉलेज खोले जा रहे हैं। 9वीं से12वीं तक से स्कूल सोमवार से खुलेंगे,वहीं नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे।

हालांकि अभी दिल्ली में नाईट कर्फ्यू नहीं हटाया गया है, लेकिन समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है। मतलब अब से दिल्ली में रात11बजे से सुबह 5 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू होगा।’

इसके अलावा आज से सभी सरकारी और निजी दफ्तर अपनी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :  कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, बीते 24 घंटे में आए 1.28 लाख नए मामले

यह भी पढ़ें :  पंजाब चुनाव : स्टार प्रचारकों की सूची से गुलाम नबी और मनीष तिवारी का नाम गायब

यह भी पढ़ें :  चीन दौरे पर इमरान खान लेकिन निशाने पर भारत

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में आज से खुले 9-12वीं तक के स्कूल

हालांकि दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि स्कूल खुलने के बाद भी हाईब्रिड क्लास का विकल्प मौजूद होगा। यानी क्लास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से ली जाएंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com