जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद स्थित फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल अजय नारायण सिंह की माने तो कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जय नारायण वर्मा रोड निवासी शालिनी (22) पुत्री प्रदीप यादव बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा थी। रोजाना की तरह रविवार रात को अपने कमरे में सोने गई थी।
रात में किसी समय उसने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर सेफ निकालकर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शालिनी के पिता प्रदीप यादव बढ़पुर विकास खण्ड पर बीआरसी के पद पर कार्यरत हैं।
उनका कहना है कि शालिनी जब सोने गई तो उसने रोज की तरह सबसे बातचीत की। उन्होंने बताया कि आज से शिक्षा सत्र शुरू होने की वजह से उसने कॉलेज जाने की तैयारी की थी, लेकिन वह ऐसा करेगी यह पता नहीं था। उधर, बीआरसी की पुत्री की आत्महत्या की खबर मिलते गजराज सिंह डिग्री कॉलेज नगला टिलियन की तमाम छात्राएं भी मौके पर पहुंच गई हैं।
वहीं उसकी मौत के दुख में कॉलेज एक दिन के लिए बन्द कर दिया गया है। प्रधानाचार्य श्यामपाल सिंह यादव बताया कि शालिनी ने बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए थे। वह होनहार छात्रा थी। उसने आत्महत्या का निर्णय क्यों ले लिया, इसके लिए पूरा कॉलेज स्तब्ध है।
सूत्रो के अनुसार शालिनी शस्त्र चलाने का एनसीसी में प्रशिक्षण ले चुकी थी। उसे आधुनिक शस्त्र चलाना भलीभांति आता था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।