न्यूज डेस्क
लगातार हो रहे बस हादसों को रोकने के लिए योगी सरकार विदेश से काश डिवाइस मंगाने जा रही है, जिससे बस ड्राइवरों पर लगाम लगाया जा सके। इस बीच आज राजधानी लखनऊ में यूपी रोडवेज की बस ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को टक्कर मार दी।
इस हादसे में तीन बच्चे घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायल बच्चों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के दौरान बस और स्कूली वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
घटना गोमतीनगर इलाके के फन रिपब्लिक सिनेमा की है। जानकारी के मुताबिक उल्टी दिशा में आ रही महाराजा अग्रसेन स्कूल की वैन बच्चों के लेकर स्कूल जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रही यूपी रोडवेज की बस से टक्कर हो गई।
Lucknow: 3 children & driver of a school van injured after Uttar Pradesh State Road Transport Corporation (UPSRTC) bus hit school van near Fun Republic Cinema. The school van was carrying five children. pic.twitter.com/B7ZEVvnOf9
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2019
हादसे से दहशत में आए बच्चों ने रोना शुरू कर दिया। लोगों के जुटने से पहले बस चालक बच्चों को फंसा छोड़ भाग निकला। राहगीरों ने बच्चों को निकालने के साथ ही संभाला। पुलिस ने परिवारीजनों को सूचना दी है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।