जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना के दूसरे लहर के बीच मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही यूपी में भी अब कोरोना को लेकर योगी सरकार अलर्ट है।
देश की राजधानी दिल्ली से यूपी आने वाले लोगों की रैंडम कोविड टेस्ट के साथ ही अब सरकार ने शादी समारोह में भी 100 से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी लगाई है।
कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते प्रकोप के बीच कई राज्यों में फिर से स्कूल बंद करने की मांग हो रही है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के डर से बंद स्कूल कुछ दिन पहले ही खुलें हैं लेकिन अब अभिभावक फिर से स्कूल बंद करने की गुहार लगा रहे हैं।
महाराष्ट्र जो कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं, वहां जब लंबे लॉकडाउन के बाद सोमवार (23 नवंबर) को 25 जिलों में स्कूल खुले तो केवल 5% अटेंडेंस रही। दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से फिलहाल स्कूल खुलने की सारी संभावनाएं खत्म हो गई हैं। डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ‘वैक्सीन मिलने तक स्कूल खुलना मुश्किल है।’ सिसोदिया जो कह रहे हैं, उस रास्ते पर कई और राज्य भी जा सकते हैं।
दिल्ली के डेप्युटी सीएम ने संभावना जताई है कि वैक्सीन आने तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सिसोदिया ने यह बात कही। दिल्ली इस वक्त कोरोना की तीसरी लहर से धीमे-धीमे रिकवर कर रही है।
ये भी पढे़: किस लिए ट्रांसजेंडर उतरे सड़क पर और दी लोगों को नसीहतें
अगले साल की शुरुआत तक वैक्सीन आने की उम्मीदें बढ़ गई हैं, ऐसे में दिल्ली की तरह कई राज्य तब तक स्कूल बंद रख सकते हैं। हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, समेत कई अच्छी-खासी आबादी वाले कई राज्यों में छोटी कक्षाओं के स्कूलों को बंद रखा जा सकता है।
बता दें कि कर्नाटक ने सभी स्कूलों को दिसंबर तक बंद करने का फैसला किया है। गुजरात में भी कई जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, औरंगाबाद और नासिक में भी स्कूल बंद हैं।