Thursday - 31 October 2024 - 12:29 PM

School Closed: इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल, जानिए क्या है आपके राज्य का हाल

जुबिली न्यूज डेस्क

देशभर में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त शीतलहर चल रही है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों पर ठंड का सबसे ज्यादा असर होने की संभावना है.जिसे देखते हुए कई राज्यों के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इनमें हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्य शामिल हैं.

दिल्ली

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी कर निर्देश दिए हैं कि दिल्ली के सभी स्कूलों को 1 से 15 जनवरी तक बंद रखा जाए. इस दौरान एक से 8वीं तक कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं 9वीं से 12वीं की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके लिए भी सर्कुलर में प्रावधान किए गए हैं.

हरियाणा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राज्य के सरकारी स्कूलों को 1 से 15 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है. उनका कहना है कि ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण सुबह धुंध रहता है, जिस वजह से हादसा होने का डर रहता है. ऐसे में राज्य के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब

इसके अलावा पंजाब में 1 जनवरी तक, मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर तक एवं छत्तीसगढ़ में 28 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-गोरखपुर के प्रदीप एवं दिल्ली के कपिल के बीच बराबर रही सबसे बड़ी कुश्ती

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com