न्यूज डेस्क
सीएए के विरोध में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में 24 फरवरी को हुई हिंसा के बाद आज इलाके के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जाफराबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी, करावल नगर आदि इलाकों में हुई हिंसा का सबसे बुरा असर इन इलाकों के स्कूलों पर पड़ा है। इन इलाकों के स्कूलों में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि सीबीएससी बोर्ड की परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है क्योंकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कोई परीक्षा केंद्र नहीं हैं।
सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने कहा, ”मंगलवार को दिल्ली के पश्चिमी भाग में 18 केंद्रों में चार व्यावसायिक विषयों की केवल बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं हैं। कल होने वाली परीक्षा के लिए दिल्ली के उत्तर-पूर्व हिस्से में कोई केंद्र नहीं हैं।”
CBSE PRO Rama Sharma: It is informed that as per schedule tomorrow there are exams only for class XII in four vocational subjects in 18 centers in the western part of #Delhi. There are no centers in the north-east part of Delhi for exams scheduled tomorrow. pic.twitter.com/nk7yfBHUa3
— ANI (@ANI) February 24, 2020
यह भी पढ़ें : एक तरफ मेहमान तो दूसरी तरफ पत्थरबाज
यह भी पढ़ें : नीतीश के नखरों को कैसे झेलेगी BJP
मालूम हो कि 24 फरवरी को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में मंगलवार को आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थ ईस्ट जिले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
सिसोदिया ने कहा था कि मैंने इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखिरयाल निशंक से बात की है और मंगलवार को बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने को कहा है।
यह भी पढ़ें : केजरीवाल पर भड़के अनुराग, कहा-अमित शाह ने खरीद लिया है या…
यह भी पढ़ें : अपराध खुली जगह पर हो तभी एससी-एसटी एक्ट लागू