जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. अमेठी में दयाराम मेमोरियल स्कूल की बस संख्या यूपी 36 एफ 1185 बच्चो को घरों से लेकर स्कूल के लिए निकली लेकिन चालक की लापरवाही की वजह से बच्चे स्कूल के बजाय अस्पताल पहुँच गए. तेज़ रफ़्तार में जा रही बस अचानक पेड़ से टकराई और सड़क किनारे पलट गयी. हादसे में तमाम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने रोते-तड़पते बच्चो को स्कूल बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित दयाराम मेमोरियल स्कूल की यह बस कुशीताली के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई थी. हादसे के वक्त बस में 35 बच्चे सवार थे. बस पलटने की तेज़ आवाज़ और इसके साथ ही बच्चो की चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. बस में क्योंकि स्कूली बच्चे सवार थे इसलिए ग्रामीणों ने ज़रा भी देर नहीं की और फ़ौरन ही बस में से बच्चो को निकाल-निकाल कर जिला अस्पताल भेजना शुरू किया. सूचना पाकर जब तक मौके पर पुलिस पहुंची ज़्यादातर बच्चे अस्पताल पहुँच चुके थे.
बस में छह से 15 साल की उम्र के बच्चे सवार थे. कुछ बच्चो के हाथ टूट गए हैं तो कुछ के सर में गंभीर चोटें आयी हैं. स्कूल बस एक्सीडेंट की खबर पाकर जिला अस्पताल में अभिभावक भी पहुँच गए और अमेठी के डीएम अरुण कुमार भी. डीएम ने डॉक्टरों को बच्चो का बेहतर से बेहतर इलाज का निर्देश दिया. उन्होंने घायल बच्चो से भी बात की. डीएम के निर्देश पर बस में सवार सभी बच्चो का सीटी स्कैन और जिन बच्चो को ज़रूरी लगा उनका एक्सरे कराने का निर्देश दिया.
जिला अस्पताल में कई बच्चो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जब अस्पताल में बच्चो का इलाज चल रहा था इसी बीच स्कूल प्रबंधन ने दुर्घटनाग्रस्त बस को मौके से ले जाने की कोशिश भी की लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी कोशिश नाकाम करते हुए उन्हें मौके से खदेड़ दिया. अमेठी के एसपी दिनेश सिंह ने ऐसी सभी स्कूल बसों की पहचान का निर्देश दिया है जिनके चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं. साथ ही उन्होंने सभी स्कूल बसों की फिटनेस और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का आदेश भी दिया है.
यह भी पढ़ें : गांधी मैदान में सिलसिलेवार ब्लास्ट करने वालों में चार को फांसी, दो को उम्रकैद
यह भी पढ़ें : सचिन पायलट ने बोला बीजेपी पर बड़ा हमला, काले क़ानून ही सरकार को उखाड़ फेंकेंगे
यह भी पढ़ें : सिद्धू की ज़िद के आगे झुकी सरकार एडवोकेट जनरल का इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली