जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका और जापान में बर्फीले तूफान से तबाही का मंजर दिख रहा है. दोनों जगह मिलाकर लगभग 80 लोगों की मौत की खबर है. जापान में एक शक्तिशाली बर्फीले तूफान ने 17 लोगों की जान ले ली, जिसमें एक महिला भी शामिल थी, जो भारी बर्फबारी के नीचे दबकर मर गई. क्रिसमस से पहले शुरू हुए इस तूफान ने जापान के उत्तरी क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई और सर्दियों में लोगों को घर में रहनेपर मजबूर कर दिया है.
90 से अधिक लोगों घायल
वहीं जापान के साथ ही अमेरिका में आए घातक तूफान के चलते लाखों लोग कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं और देश के कई हिस्सों में भीषण सर्दी जारी है. पश्चिमी न्यूयॉर्क में लोगों को भारी हिमपात का सामना करना पड़ रहा है और इस स्थिति के चलते उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं. वहीं जापान के तूफान की वजह से राजमार्गों पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं जिससे डिलीवरी सेवाओं में देरी हो रही है. बर्फीले तूफान से हुई दुर्घटनाओं ने 90 से अधिक लोगों को घायल कर दिया और सैकड़ों घरों को बिना बिजली के कड़ाके की ठंड को सहना पड़ रहा है. इसी बीच भारी बर्फ़बारी में कई बच्चे मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें-School Closed: इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल, जानिए क्या है आपके राज्य का हाल
अब तक इतने लोगों की मौत
पश्चिमी न्यूयॉर्क में तूफान संबंधी घटनाओं में 27 लोगों की मौत के बाद अमेरिका में तूफान के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 48 तक पहुंच गई है. मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होने की आशंका है. हजारों घरों और व्यवसायों की बिजली गुल है. अधिकांश घर और कार पूरी तरह से बर्फ से ढक चुके हैं. मरने वालों में से कई छतों से बर्फ हटाते समय गिर गए थे या छतों से फिसलने वाले बर्फ के मोटे ढेर के नीचे दब गए थे. वहीं मौसम विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी दी है कि उत्तरी जापान में और जापान के समुद्र के किनारे का बर्फीले तूफान दो फीट बर्फ की चादरों को सड़कों पर बिछा सकता है.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी : लवलीना व निखत के गोल्डन पंच