जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना का कहर लगातार जारी है। वर्ल्ड में कल करीब 9 लाख नए मरीज मिले हैं जबकि 3.86 लाख अकेले भारत में ही है। इतना ही नहीं महामारी से रोजाना हो रही मौतों में भी भारत टॉप पर है। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में वर्ल्ड में 15,142 लोगों की जिंदगी ख़त्म हो गई है। इनमें से भारत में सबसे ज्यादा 3,501 लोगों की जान गई है।
उधर सुप्रीम कोर्ट भी कोरोना को लेकर सख्त नज़र आ रहा है। दरअसल कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि जरूरी दवाओं का उत्पादन और वितरण सुनिश्चित क्यों नहीं हो पा रहा?
ये भी पढ़े:तब सड़कों पर पैदल चलते मजदूर थे, अब तामीर होती कब्रे और जलती चिताएं
ये भी पढ़े: फेसबुक ने #ResignModi को किया ब्लॉक, हल्ला मचा तो मानी गलती और कहा- सरकार…
ये भी पढ़े: कोरोना : बीते 24 घंटे में 3645 लोगों की मौत, 3 लाख 79 हजार से अधिक नए मामले
वहीं केंद्र ने हलफनामे में इसपर अपनी सफाई पेश की है। केंद्र ने हलफनामे में बताया है कि हर महीने औसतन एक करोड़ तीन लाख रेमडेसिविर उत्पादन करने की क्षमता है। हालांकि मांग और सप्लाई को लेकर केंद्र ने हलफनामे में कुछ नहीं कहा है।
ये भी पढ़े: कोर्ट का केंद्र से सवाल- एमपी को मांग से ज्यादा ऑक्सीजन, दिल्ली को कम क्यों?
ये भी पढ़े: होम आइसोलेशन में डॉ. सोनिया नित्यानंद, बन गयी लोहिया संस्थान की निदेशक
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र ने आवंटन का तरीका भी नहीं बताया है, केंद्र को डॉक्टरों से ये कहना चाहिए की रेमडेसिविर या फेविफ्लू की बजाय अन्य उपयुक्त दवाएं भी मरीजों को बताएं, मीडिया रिपोर्ट बता रही हैं कि आरटीपीसीआर से कोविड के नए रूप की पड़ताल नहीं हो पा रही है, इसमें भी अनुसंधान की जरूरत है।
वैक्सीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि आप 18-45 साल के दरम्यान उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की योजना बताए, क्या केंद्र के पास कोई कोष भी है, जिससे वैक्सीन के दाम समान रखे जा सके?
केंद्र सरकार को ये भी बताना होगा कि भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट को कितना फंड दिया है। बता दे कि गुरुवार को पहली बार एक दिन में 3 लाख 86 हजार 854 नए मामले सामने आये है। इसके साथ ही 3,501 संक्रमितों की मौत की खबर है।