Tuesday - 29 October 2024 - 7:03 AM

SC ने क्यों कहा केंद्र सरकार की हर बात राज्यों को माननी होगी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 संदिग्ध या पुष्टि वाले मामलों को एक जगह से दूसरे स्थान पहुंचाने सहित इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में केन्द्र द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना राज्यों के लिए जरूरी है।

शीर्ष अदालत ने गैर सरकारी संगठन ‘अर्थ’ की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी करते हुए स्पष्ट किया कि ऐसे मरीजों को एम्बुलेंस में लाने ले जाने का शुल्क राज्यों को निर्धारित करना चाहिए।

इस याचिका मे आरोप लगाया गया था कि कोरोना वायरस से संक्रमित अथवा इससे संक्रमित होने के संदेह वाले मरीजों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस मनमाना पैसा वसूल रही हैं।

ये भी पढ़े: Mission 2022 in UP : नई रणनीति बनाने में जुटी BJP

ये भी पढ़े: Yogi सरकार का बड़ा फैसला, अब COVID टेस्ट ऑन डिमांड

न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने केन्द्र की ओर से पेश सालिसीटर जनरल तुषार मेहता के इस कथन का संज्ञान लिया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय पहले ही इस बारे में अपनाये जाने वाले मानक जारी कर चुका है और सभी राज्यों को इन पर अमल करना होगा।

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से याचिका की सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा, ‘सभी राज्यों के लिए इस प्रक्रिया का पालन करना और एम्बुलेंस सेवा की क्षमता में वृद्धि करने के लिS आवश्यक कदम उठाना जरूरी है।’

ये भी पढ़े: UP-PCS 2018 का अंतिम चयन परिणाम घोषित, अनुज नेहरा बनीं टॉपर

ये भी पढ़े: एक और मंत्री कोरोना संक्रमित, अब तक 2 की हो चुकी है मौत

इस संगठन ने कहा कि केन्द्र द्वारा निर्धारित मानक प्रक्रिया के दायरे मे एम्बुलेंस सेवा द्वारा वसूल किए जाने वाला शुल्क शामिल नहीं है और यह निर्धारित किया जाना चाहिए क्योंकि अस्पताल मनमाना पैसा वसूल कर रहे हैं।

पीठ ने कहा राज्य तर्कसंगत शुल्क निर्धारित करेंगे और सभी एम्बुलेंस वाहनों को इसी दर से दिया जाएगा। पीठ ने इसके साथ ही इस याचिका का निस्तारण कर दिया।

सुनवाई के दौरान पीठ ने इस तथ्य का संज्ञान लिया कि कुछ राज्य केन्द्र द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहे हैं और मरीज दूसरों की दया पर निर्भर हैं और उनसे एम्बुलेंस के लिए सात हजार रूपए तक और कुछ मामलों में तो 50,000 रूपए तक वसूले गए हैं।

इससे पहले, 29 मार्च को केन्द्र सरकार ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए थे। इनमें कोविड-19 के संदिग्ध या संक्रमित मरीजों की देखभाल करने वाले मेंडिकल स्टाफ तथा मरीजों को लाने ले जाने जैसे बिन्दु शामिल थे।

इस प्रक्रिया का मकसद कोविड-19 के मरीजों को ले जाने वाले एम्बुलेंस के चालकों और तकनीशियनों को आवश्यक निर्देश देना तथा उन्हें समुचित प्रशिक्षित करना भी था।

ये भी पढ़े: पूनम पाण्डेय ने की शादी, ये हैं उनके हसबैंड

ये भी पढ़े: आठ साल तक भारत में रहने वाली इस हॉलीवुड एक्ट्रेस का हुआ निधन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com