जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हमलावरों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दी थी। दोनों की हत्या को लेकर अब पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे पुलिस की मौजूदगी में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं मामला काफी चर्चा में और अब मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है।
स्थानीय मीडिया की माने तोसुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के पहले हुये असद एनकाउंट पर हलफनामा मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं और कहा कि हमने ये घटना टीवी पर देखी है।
दोनों को अस्पताल में सीधे एंबूलेंस से क्यों नहीं ले जाया गया। उनकी परेड क्यों कराई जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में तीन हफ्ते में सुनवाई को करने के लिए कहा है। जस्टिस एस रवींद्र भट्ट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच सुनवाई करेगी।