जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस 13 अक्टूबर को ठप पड़ गई है। देश के सबसे बड़े बैंक ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। हालांकि बैंक का ATM और PoS (प्वाइंट ऑफ सेल्स) काम कर रहा है यानी आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं और कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके अपने ग्राहकों से कहा है कि उसे असुविधा के लिए खेद है और ग्राहक थोड़ा सहयोग करें। जल्द ही सामान्य सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। बैंक ने बताया कि कनेक्टिविटी इशू के कारण ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज को यूज करने में दिक्कत आ रही हैं।
ये भी पढ़े:एक दौर वह भी था जब नेताओं के लिए पार्टी का आदेश सिर आंखों पर होता था
ये भी पढ़े: COVID-19 स्क्रीनिंग फॉर्म में तब्लीगी जमात के बारे में क्या पूछ रही है योगी सरकार?
We request our customers to bear with us. Normal service will resume soon.#SBI #StateBankOfIndia #ImportantNotice #YONOSBI #OnlineSBI pic.twitter.com/dDFAgmGLQl
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 13, 2020
एसबीआई ने आगे कहा कि सेवाओं को शाम से पहले बहाल कर दिया जाएगा। कई एसबीआई ग्राहकों ने ग्लिच के बारे में माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सूचित किया है। एसबीआई के YONO ऐप उपयोगकर्ता भी ऐप के जरिए अपने खातों को यूज करने असमर्थ हैं।
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है कि बैंक को ट्विटर पर पोस्ट करने के बजाय यह महत्वपूर्ण नोटिस सभी ग्राहकों को एसएमएस के जरिए भेजा जाना चाहिए था।
ये भी पढ़े: कन्हैया कुमार ने क्यों कही बीजेपी जॉइन करने की बात ?
ये भी पढ़े: यूपी: बेखौफ बदमाशों ने घर पर सो रही तीन दलित बहनों पर फेंका तेजाब