जुबिली न्यूज़ डेस्क
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने मिलकर एक कांटेक्ट लेस co-brand रूपे डेबिट कार्ड पेश किया। बैंक ने कहा है कि देशभर के ग्राहक स्थानीय एसबीआई शाखा में जाकर ये कार्ड ले सकते हैं। यह एक टच-फ्री कार्ड है और इसमें 5000 रुपए तक का पेमेंट कार्ड को ‘टैप’ करने के साथ किया जा सकता है।
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा हमारा मानना है कि ‘टैप एंड पे’ प्रौद्योगिकी के साथ यह सह- ब्रांड वाला कार्ड कई आकर्षक फायदा और पेशकश उपलब्ध कराएगा। कार्ड धारकों को इससे ईंधन की खरीद पर अच्छा अनुभव होगा।
ये भी पढ़े: जो बाइडन ने क्यों बांधे इनके तारीफों के पूल
ये भी पढ़े: योगी सरकार का दावा, भ्रष्टाचार पर बड़े से लेकर छोटे तक हुई कार्रवाई
उन्होंने कहा कि सुरक्षित और सुविधाजनक संपर्क रहित भुगतान के जरिए ये कार्ड ग्राहकों की रोजाना की खरीदारी को भी सुगम बनाएगा। इस कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीदने पर कार्डधारकों को 0.75 प्रतिशत लॉयल्टी अंक मिलेंगे। कार्ड के जरिए ईंधन की मासिक खरीद की कोई सीमा नहीं है।
The SBI IOCL RuPay Contactless Debit Card was launched jointly by @SBIChairman, Shri Dinesh Khara, and @ChairmanIOCL, Shri Shrikant Madhav Vaidya through Video Conference at 4:00 PM on 07.01.2020, in presence of other dignitaries from both companies.@IndianOilcl pic.twitter.com/iT1l2A7hKp
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 8, 2021
वहीं इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा हमें अपने साथी नागरिकों के लिए अनूठी सुविधा लाने के लिए एसबीआई के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। यह पावर-पैक्ड कार्ड देश भर में इंडियन ऑयल और एसबीआई की अद्वितीय पहुंच का समर्थन करता है। इस मौजूदा महामारी की स्थिति में ग्राहकों के लिए नकद रहित और परेशानी रहित भुगतान का विकल्प चुनने के लिए यह भुगतान का एक आदर्श तरीका होगा।
उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल लगभग 30 हजार पेट्रोल पम्प का विशाल नेटवर्क है जो credit/ debit card/ wallet payments भुगतान स्वीकार करने में सक्षम हैं। ये पहल डिजिटल भुगतान को और भी बढ़ावा देगी तथा सरकार के डिजिटल इंडिया विज़न को आगे बढ़ाएगी।
खारा ने कहा हमें विश्वास है कि ‘टैप एंड पे’ तकनीक के साथ, यह को-ब्रांडेड कार्ड, कार्डधारकों को ईंधन की खरीद पर कई आकर्षक लाभ और संबद्ध ऑफ़र प्रदान करके एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा। ये ईंधन कार्ड विशेष रूप से इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि जब भी कोई व्यक्ति अपने वाहन में ईंधन भरता है तो उसे बचत हो।
ये भी पढ़े: सीधे हाथ के अंगूठे से खुद जांच लें, आपको कोरोना तो नहीं
ये भी पढ़े: गांव की सरकार चुनने में इस बार ये होगा प्रचार का हथियार