सुप्रीम कोर्ट में सोमवार इलेक्टोरल बॉन्ड मामले पर सुनवाई चल रही है. अदालत की संविधान पीठ ने इलेक्टोरल बॉन्ड के यूनीक नंबर का खुलासा करने को लेकर सुनवाई करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को फटकार लगाई थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि एसबीआई को हर जरूरी जानकारी देनी होगी. इस पर बैंक ने कहा कि उसे बदनाम किया जा रहा है। अब एसबीआई को आज शेयर करनी है इलेक्टोरल बॉन्ड की यूनिक आईडी, सुप्रीम कोर्ट का है निर्देश।