Friday - 25 October 2024 - 4:22 PM

SBI ने ग्राहकों को दिया दीवाली का तोहफा, अब ज्यादा होगा मुनाफा

जुबिली न्यूज डेस्क

फेस्टिवल सीजन शुरु हो गया है। ऐसे में  भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। SBI ने उन ग्राहकों को बड़ी राहत दी है जो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) कराने की सोच रहे हैं। SBI अब एफडी पर पहले से भी ज्यादा ब्याज देगा। दरअसल, SBI ने सभी अवधि के लिए अपने एफडी की ब्याज दरों में 20 आधार अंकों तक की वृद्धि की है।

नई दरें आज से ही लागू

जानकारी के अनुसार, एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं। बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद रिटेल एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी 10 आधार अंक (बीपीएस) से लेकर 20 बीपीएस तक है। नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगी।

ये भी पढ़ें-Video : पहले की छात्रा से छेड़छाड़ और फिर उसको पकड़कर…

जानें आपको कितना रिटर्न मिलेगा?

बैंक ने 211 दिनों से एक साल से कम अवधि के जमा पर ब्याज दर 4.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.70 प्रतिशत कर दी है। एक साल से लेकर दो साल से कम की मैच्योरिटी अवधि वाली एसबीआई एफडी पर ब्याज दर 5.45 प्रतिशत से बढ़कर 5.60 प्रतिशत हो गई है। दो साल से तीन साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.65 फीसदी कर दी गई है।तीन साल से पांच साल से कम के मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 5.60 फीसदी से बढ़ाकर 5.80 कर दी गई है। पांच साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 5.65 फीसदी से बढ़कर 5.85 फीसदी हो गई है।

ये भी पढ़ें-Global Hunger Index 2022 Report : भुखमरी के मामले में भारत कहा ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com