जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। आए दिन बैंकिंग फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। ये फ्रॉड नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। फॉड से बचने के लिए भारतीय स्टेट बैंक लगातार लोगों को आगाह करता रहा है।
इस क्रम में SBI ने एक और ट्वीट कर अपने करोड़ों ग्राहकों से अलर्ट रहने की अपील की है। एसबीआई ने यह भी बताया है कि वो अपने ग्राहकों को इस तरह का कोई मेल नहीं भेजता है।
SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि हमारे ग्राहकों को फेक ई-मेल्स भेजे जा रहे हैं। इन ई मेल से SBI का संबंध नहीं है। ऐसे में ई-मेल को खोलने से बचना चाहिए। SBI ने एक ट्वीट में कहा बैंक ग्राहकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक और फर्जी संदेश के बहकावे में न आएं।
ये भी पढ़े: प्रेमिका से तंग आकर पिता ने की आत्महत्या फिर पत्नी ने किए खुलासे
ये भी पढ़े: वीडियो : तो क्या बिहार के नये शिक्षा मंत्री को नहीं आता है राष्ट्रगान?
SBI customers are requested to be alert on Social Media and not fall for any misleading and fake messages.#SBI #StateBankOfIndia #CyberSecurity pic.twitter.com/ZhrmudoCUa
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 18, 2020
बैंक ने 20 सेकंड का एक वीडियो शेयर करते हुए ग्राहकों से अपनी गोपनीय जानकारी ऑनलाइन शेयर करने के लिए मना किया है। एसबीआई ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। सोशल मीडिया पर हमारे साथ बातचीत करते हुए, खाता सत्यापन की जांच करें और गोपनीय विवरण ऑनलाइन साझा न करें।
ये भी पढ़े: केजरीवाल के फैसले पर हाईकोर्ट की मोहर
ये भी पढ़े: जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो इन लोगों से बचकर रहें
Be vigilant, be safe.
While interacting with us on social media, please check account verification and do not share confidential details online. pic.twitter.com/x2T7ImaCz6— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 3, 2020
ये भी पढ़े: फेसबुक पर करते हैं चैटिंग तो पढ़ ले ये खबर
ये भी पढ़े: अगले साल के शुरुआती दौर में आ जायेगी कोरोना से लड़ने वाली वैक्सीन
SBI ऑनलाइन बैंकिंग की सर्विस इस्तेमाल करने वाले ग्राहक बैंक के आधिकारिक पोर्टल के जरिए बैंकिंग सर्विस का लाभ ले सकते है। SBI ने बताया है कि आधिकारिक पोर्टल के जरिए ही किसी भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ लें। ऐसा नहीं करने पर आप बैंकिंग फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।
इस दूसरे विकल्प के जरिए शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको अपने राज्य का नाम, लॉगिन आईडी, मोबाइल नंबर और OTP डालना होगा। अगर आप नए यूजर हैं तो आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
नए यूजर के तौर पर भी रजिस्टर कराने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी भरने के बाद सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। यह काम महज कुछ मिनटों में ही पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़े: 69 हजार शिक्षक भर्ती का रास्ता हुआ साफ, निकला ये रास्ता
ये भी पढ़े: ट्वीटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा है #शर्म_करो_प्रकाश_झा