- इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश एवं टाइम्स ऑफ इंडिया की जीत
- इलेक्ट्रानिक मीडिया की जीत में चमके मयूर शुक्ला
- टाइम्स ऑफ इंडिया की जीत में अब्बास रिजवी का अर्धशतक
लखनऊ। इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश और टाइम्स ऑफ इंडिया ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 के तीसरे दिन खेले गए अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश ने हिंदुस्तान टाइम्स को 67 रन से एवं टाइम्स ऑफ इंडिया ने मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को 37 रन से हराया।
लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर आयोजित लीग में आज पहले मैच में इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश की जीत में मैन ऑफ द मैच मयूर शुक्ला ने शानदार खेल दिखाया।
इलेक्ट्रानिक मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया। मार्तंड (33) व कप्तान मयूर शुक्ला (29) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। देवेश पांडेय ने 35 व सतीश ने 29 रन का योगदान किया।
हिंदुस्तान टाइम्स से मनीष सिंह को तीन व रोहित सिंह को दो विकेट मिले। जवाब में हिंदुस्तान टाइम्स निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 108 रन ही बना सका और जीत से 67 रन दूर रह गया। सलामी बल्लेबाज मनीष सिंह ने 27, जावेद मुस्तफा ने 20 और रोहित सिंह ने नाबाद 18 रन बनाए। इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश से गणेश को दो विकेट मिले।दिन के दूसरे मैच में टाइम्स ऑफ इंडिया ने मैन ऑफ द मैच अब्बास रिजवी (67) के दमदार अर्धशतक से मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को 37 रन से शिकस्त दी।
सलामी बल्लेबाज अब्बास रिजवी ने 42 गेंदों पर 10 चौके से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अब्बास ने ऋषि सिंह सेंगर (12) के साथ पहले विकेट के लिए 42 व विवेक चौहान (11) के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े।
अनीश ओबेराय ने 23, जुहैब ने 20 व इश्तियाक रजा ने 18 रन का योगदान किया। मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश से अंकित भारतीय को तीन विकेट मिले। जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 137 रन ही बना सका।
विद्या सागर राय ने 31, अंकित भारतीय ने 29 व विवेक त्रिपाठी ने नाबाद 22 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टाइम्स ऑफ इंडिया से शलभ सक्सेना को 3 व राजीव श्रीवास्तव को 2 विकेट मिले।
कल के मैच (10 दिसंबर):-
एलएसजेए एकादश बनाम दैनिक जागरण (सुबह 9 बजे)
अमर उजाला बनाम डीडी एआईआर एकादश (दोपहर 12:30 बजे)