जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) द्वारा 7 दिसंबर से आयोजित की जा रही एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 की शुरुआत 7 दिसंबर को चौक स्टेडियम में होगी।
लीग का उद्घाटन मुकाबला 7 दिसंबर को पिछले संस्करण की विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। दिन का दूसरा मैच इसी स्टेडियम पर पूर्व चैंपियन हिंदुस्तान टाइम्स बनाम मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश के बीच दोपहर 12.30 बजे से होगा।
एलएसजेए के संस्थापक सदस्य और टूर्नामेंट के आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि टूर्नामेंट में आठ टीमों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। इसमें भाग ले रही अन्य टीमों में अमर उजाला, दैनिक जागरण, डीडी-एआईआर एकादश और मेजबान एलएसजेए शामिल है।
इस लीग का फाइनल 15 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शाम 4 बजे से डे-नाइट यानि दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।
दिव्य नौटियाल ने मैचों के ड्रा के बाद बताया कि हमने लीग के के सुचारू आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। सभी मैच रंगीन ड्रेस और सफेद गेंद से खेले जाएंगे।एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद ने बताया कि इस बार एलएसजेए 15 दिसंबर को एक सम्मान समारोह भी आयोजित करेगा, जिसमें लखनऊ के खेल पत्रकारों/फोटोग्राफरों और पूर्व क्रिकेटरों को एलएसजेए पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
एसएम अरशद ने आगे बताया कि हमने फेसबुक लाइव और यूट्यूब लाइव पर टूर्नामेंट के लाइव कवरेज की भी व्यवस्था की है।