Saturday - 2 November 2024 - 12:03 AM

एसबीआई कप : पहले मैच में दैनिक जागरण के सामने होगी डीडीएआईआर की चुनौती


लखनऊ। तृतीय एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल)-2024 की शुरुआत 1 फरवरी से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी।

एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद ने बताया कि लीग का औपचारिक उद्घाटन 1 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के लखनऊ सर्किल के महाप्रबंधक (नेटवर्क -1) श्री अरुण कुमार साहू द्वारा किया जाएगा।

लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस लीग के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर सफेद गेंद व रंगीन ड्रेस से खेले जाएंगे।

इस लीग में आठ टीमें भाग लेंगी। पूल ए में दैनिक जागरण, डीडी- एआईआर इलेवन, मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश व अमर उजाला और पूल बी में टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, एलएसजेए इलेवन व इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन को जगह मिली है।

दोनों पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 8 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com