- जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
- यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब को 88 रन से हराया
लखनऊ । आरईपीएल क्रूसेडर्स ने सावन सिंह (70) और रवि सिंह (58) के उपयोगी प्रदर्शन के सहारे जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब को 88 रन से पराजित किया। चौक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर आरईपीएल क्रूसेडर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
आरईपीएल क्रूसेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 220 रन का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज 20 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए।
शाश्वत पाण्डेय खाता भी नहीं खोल सके और हिमांशु सिंह ने 6 रन बनाये। इसके बाद सावन सिंह (70) और रवि सिंह (58) ने चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मजबूती दी।
सावन सिंह ने 75 गेंदों की पारी में नौ चौके जड़े जबकि रवि सिंह ने 70 गेंदों पर पांच चौके व दो छक्को की मदद से शानदार 58 रन बनाये। इन दोनों के अलावा शुभम चौबे ने 25, अभय द्विवेदी ने 18 और प्रिंस मौर्या ने 11 रन बनाये। यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब की ओर से आतिफ साजिद ने 8 ओवर में एक मैडन के साथ 44 रन देकर तीन जबकि हसन अख्तर ने 8 ओवर में 2 मैडन के साथ 43 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।
जवाब में यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 28.2 ओवर में 132 रन ही बना सका । यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब की टीम शुरू से दबाव में रही। टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और चोटी के पांच बल्लेबाज 18 रन के स्कोर पर ढेर हो गए। इससे एक समय ऐसा लग रहा था कि पूरी टीम 50 रन के अंदर ढेर हो सकती है।
इन हालत में अभिषेक डफौती (47) और विप्रज निगम (36) ने उपयोगी पारी खेल कर टीम का स्कोर टीम 100 रन के पार पहुंचाया। दूसरी ओर यूपी टिम्बर के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।
आरईपीएल क्रूसेडर्स से प्रिंस मौर्य ने 6 ओवर में एक मैडन के साथ 11 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। सावन सिंह ने 6 ओवर में एक मैडन के साथ 35 रन और अभय ने 6 ओवर में 33 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किये। लीग में अब 18 फरवरी को अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब और कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के बीच चौक स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।