जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को लेकर सौरभ गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल सौरभ गांगुली ने साफ कर दिया है कि आईपीएल के बाकी 31 मैच मैच भारत में नहीं होंगे।
हालांकि इसको लेकर पहले तमात तरह के कयास लगाये जा रहे थे। दादा की माने तो टी-20 लीग के बचे हुए मैच देश में नहीं होंगे। इस बीच दादा ने ये नहीं बताया कि बाकी मैच कब आयोजित किये जायेगे।
उन्होंने कहा कि ये बताना जल्दबाजी होगी कि इसे कब आयोजित किया जाएगा। गौरतलब हो कि आईपीएल-14 को कोरोना के चलते बीच में रोक दिया गया था और इस सीजन में अब तक 60 मैचों में 29 मैच का आयोजन हो चुका है।
हालांकि सीजन के बीच में कई खिलाडिय़ों के कोरोना की चपेट में आने की वजह से बीसीसीआई ने फिलहाल आईपीएल को टाल दिया था।
गांगुली ने कहा कि 14 दिन क्वारनटीन होने के कारण खिलाड़ियों को दिक्कत होती है। इसे संभालना मुश्किल होता है. लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि इसे कब आयोजित किया जाएगा। हालांकि इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई टी20 लीग को आयोजित करने की रेस में बने हुए हैं।
गांगुली ने कहा कि हम पिछले एक साल से कोरोना से परेशान हैं. दिसंबर 2020 से मार्च 2021, हम संघर्ष कर रहे हैं. सभी लोग इससे संघर्ष कर रहे हैं. क्रिकेटर इससे अलग नहीं हैं।
बीसीसीआई प्रमुख ने कहा कि पिछले सीजन में दुबई में आईपीएल आयोजित करना चैलेंज था. कोरोना की दूसरी लहर के कारण सबकुछ खराब हो गया है। आप समझ सकते हैं कि क्रिकेट को आयोजित करना कितना कठिन है।
अब देखना होगा कि बीसीसीआई आईपीएल को लेकर अगला कदम क्या उठाता है लेकिन इस साल टी-20 विश्व कप को लेकर भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो टी-20 विश्व कप भारत के बजाये किसी और देश में आयोजित किया जा सकता है।