Friday - 28 March 2025 - 4:12 PM

सौरभ हत्याकांड: मुस्कान के कैब ड्राइवर ने किए कई खुलासे

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच मेरठ से लेकर हिमाचल प्रदेश के मनाली तक कर रही है, और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। हत्यारिन पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान एक ऑडियो सामने आया है, जिसे मुस्कान का बताया जा रहा है, जिसमें वह अपने प्रेमी साहिल के लिए कैब ड्राइवर से केक मंगवाती सुनाई दे रही है।

मनाली यात्रा और सोशल मीडिया वीडियो:

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए थे। दोनों ने कसौल में होली मनाई और सोशल मीडिया पर उनके नशे में धुत वीडियो वायरल हो गए, जिसमें वे एक-दूसरे को रंग लगाते और डांस करते नजर आ रहे थे। इस दौरान उनके चेहरे पर हत्या को लेकर कोई पछतावा या शिकन नहीं दिखी। पुलिस अब इस नशे वाले एंगल पर भी जांच कर रही है और दोनों की यात्रा इतिहास को खंगाल रही है।

ऑडियो और केक का रहस्य:

मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के जन्मदिन पर एक कैब ड्राइवर से केक मंगवाया था। एक ऑडियो में मुस्कान अपने कैब ड्राइवर से यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि केक होटल के रिसेप्शन पर छोड़ दिया जाए, न कि उनके कमरे में दिया जाए। पुलिस ने कैब ड्राइवर से पूछताछ की, जिसने बताया कि मुस्कान ने उसे साहिल का जन्मदिन मनाने के लिए फोन करने से मना किया था।

नशे की आदतें और तंत्र-मंत्र:

पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि साहिल और मुस्कान दोनों नशे के आदी हैं। साहिल ड्रग्स का सेवन करता है, जबकि मुस्कान शराब पीने की शौकीन है। इसके अलावा, साहिल के तंत्र-मंत्र में रुचि होने के मामले भी सामने आए हैं। सौरभ की मां ने भी आरोप लगाया कि बेटे की हत्या में तांत्रिक क्रियाओं का हाथ हो सकता है।

ये भी पढ़ें-लव ट्रायंगल और तलाक…आखिर क्यों इस शहर में तेजी से टूट रहे हैं रिश्ते

साहिल के कमरे से मिले सुबूत:

पुलिस ने साहिल के कमरे की तलाशी ली, जहां कई संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। कमरे की दीवारों पर अजीब पेंटिंग्स थीं और खाली बीयर की बोतलें पाई गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि साहिल के कमरे में हमेशा अंधेरा रहता था। पुलिस के अनुसार, साहिल ने सौरभ के शव को धड़ से अलग कर उसी कमरे में रखा था। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम ने वहां से कई अहम सुबूत इकट्ठे किए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com