Tuesday - 29 October 2024 - 4:14 PM

सेंट थॉमस मिशन स्कूल के सौरभ कुमार ने जीता स्वर्ण

लखनऊ। जानकीपुरम स्थित सेंट थॉमस मिशन स्कूल में  आयोजित आईसीएसई यूपी-यूके जोनल कराटे टूर्नामेंट-2024 में  सीआईएससीई से संबद्ध 23 स्कूलों के कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया।

रविवार को आयोजित इस टूर्नामेंट में सौरभ कुमार ने बालक अंडर-17 वर्ग के 70-74 किग्रा भार वर्ग में मेजबान स्कूल के लिए स्वर्ण पदक जीता।

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन स्कूल के प्रबंधक प्रंबधक फादर लेनी चाको तथा प्रधानाचार्या डॉ.रूपम दुबे ने किया। इस अवसर पर उनके द्वारा संतोष कुमार जायसवाल (महासचिव, वर्ल्ड मॉडर्न शोताकॉन फेडरेशन ऑफ यूपी) को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।

संतोष कुमार जयसवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट के स्वर्ण विजेता प्रतिभागी आगामी जुलाई माह में होने वाले रीजनल कराटे टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे। वहीं रीजनल कराटे टूर्नामेंट के विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्तर कराटे टूर्नामेंट के लिए टीम में किया जाएगा।

टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेता इस प्रकार हैं:-

जोन-ए
*बालक अंडर-14 वर्ग :*
30-35 किग्रा:- ऋषिकेश शर्मा- सीएमएस इंदिरा नगर
35-40 किग्रा: – आर्यन श्रीवास्तव- कॉल्विन तालुकेदार
40-45 किग्रा: – अभ्युदय सिंह- सेठ एमआर जयपुरिया गोमतीनगर
बालिका अंडर-14 वर्ग
38-42 किग्रा:- जिगिशा- सीएमएस, महानगर
42-46 किग्रा:- इरा- सीएमएस गोल्फ सिटी
46-50 किग्रा:- अक्षया सिंह- सीएमएस अलीगंज
बालक अंडर-17 वर्ग
45-50 किग्रा:- सार्थक सिंह- सेठ एमआर जयपुरिया गोमतीनगर
62 – 66 किग्रा:- तुषार कुमार- स्कॉलर होम गोमती नगर
70-74 किग्रा:- सौरभ कुमार- सेंट थॉमस मिशन स्कूल जानकीपुरम

जोन-बी

बालक अंडर-14 वर्ग

25-30 किग्रा:- अथर्व चौरसिया- सीएमएस आरडीएसओ
30-35 किग्रा:- अतिक्ष श्रीवास्तव- सीएमएस कानपुर रोड
35-40 किग्रा:- आर्यन चन्द्रा-  सीएमएस कानपुर रोड
40-45 किग्रा:-  अभिमान दिवाकर- लामार्टिनियर कॉलेज
60 किग्रा से अधिक: – अथर्व सिंह- स्प्रिंग डेल कॉलेज

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com