जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. सऊदी अरब की सरकार साल 2021 के हज के लिए अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. सऊदी सरकार ने कुछ ही दिन पहले यह एलान किया था कि कोविड प्रोटोकाल के पालन के साथ इस साल हज की रस्म अदा की जायेगी. इस बार सिर्फ 60 हज़ार लोगों को हज की इजाजत दी गई है. भारत के चार हज़ार लोग इस बार हज करने के लिए जा सकेंगे.
इस साल हज पर जाने वालों के लिए यह ज़रूरी करार दिया गाय है कि हज के लिए आवेदन करने वाले को आवेदन की तारीख से छह महीने पहले तक किसी प्रकार का रोग न रहा हो. हज के लिए आवेदन करने वाले को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लग गई हों. सऊदी सरकार ने जिस वैक्सीन को मान्यता दी है उनमें माडर्ना, जॉन्सन एंड जान्सन, फ़ाइज़र और एक्स्ट्रा जैनिका के नाम शामिल हैं. एक्स्ट्रा जैनिका को भारत में कोविशील्ड नाम दिया गया है.
सऊदी सरकार ने यह भी निर्देश जारी किये हैं कि हज के लिए सिर्फ 18 से 60 साल उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं. साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि हज के लिए वही लोग आवेदन करें जो अपना सामान खुद उठाकर चल सकते हों क्योंकि इस बार हज यात्रियों की संख्या सीमित कर दी गई है इसलिए खादिमुल हुज्जाज इस बार नहीं होंगे. हर यात्री को दो मीटर की दूरी बनाकर चलना होगा.
यह भी पढ़ें : कोरोना : तीसरी लहर से बच्चो को बचाने की तैयारियां तेज़
यह भी पढ़ें : हड़ताल की तो बिना वारंट गिरफ्तार हो सकेंगे यूपी के राज्य कर्मचारी
यह भी पढ़ें : योगी सरकार में बदलाव के कयास फिर हुए तेज़, एमपी दौरा कैंसिल कर लखनऊ लौटीं राज्यपाल
यह भी पढ़ें : सौ मीटर से लम्बी लाइन लगी तो तो वाहन से टोल नहीं वसूल पाएंगे टोल प्लाज़ा
सऊदी सरकार हर विदेशी हज यात्री की खुद स्क्रीनिंग करायेगी. जांच के बाद सभी यात्रियों को तीन दिन के लियर क्वारन्टाइन किया जायेगा. सऊदी सरकार ने यात्रियों के ठहरने के लिए जिन होटलों का इंतजाम किया है वहीं ठहरना होगा.