जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. हज पर जाने की चाह रखने वाले भारतीय मुसलमानों के लिए एक अच्छी खबर है. इस साल भारत से 80 हज़ार लोग हज के लिए जायेंगे. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंधों की वजह से लोग हज पर नहीं जा पा रहे थे. इस साल सऊदी अरब की सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को हटा लिया है. सऊदी अरब में हर साल पूरी दुनिया से लाखों मुसलमान हज के लिए पहुँचते हैं. केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि इस साल 80 हज़ार भारतीयों का हज के लिए कोटा तय हो गया है.
सऊदी अरब सरकार ने हालांकि कोविड प्रतिबन्ध हटा लिए हैं लेकिन हज पर जाने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच ज़रूरी होगी. इंडोनेशिया के बाद भारत ही वह देश है जहां से सबसे ज्यादा यात्री हज के लिए जाते हैं. मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि यह पहला मौका होगा कि पांच हज़ार मुस्लिम महिलाएं बगैर अपने किसी रिश्तेदार के साथ अकेली हज पर जायेंगी. अब तक हज पर जाने के लिए किसी ऐसे रिश्तेदार का साथ होना ज़रूरी होता था जिसके साथ खून का रिश्ता हो.
भारत से हज पर जाने के लिए इस बार दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ, अहमदाबाद, श्रीनगर, कोच्ची, बेंगलुरु और हैदराबाद से जेद्दा के लिए सीधी उड़ानें रवाना होंगी. सऊदी सरकार ने भारत सरकार से कहा है कि इस साल हज यात्रा पर 65 साल से ज्यादा के यात्रियों को न भेजा जाए. सऊदी अरब पहुँचते ही हर यात्री को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जमा करानी होगी. हज पर जाने वाले सभी लोगों को कोरोना महामारी के दौरान दिए गए सभी ज़रूरी निर्देशों का पालन भी करना होगा.
यह भी पढ़ें : करनी है हज यात्रा तो जान लें सरकार का प्लान
यह भी पढ़ें : कोरोना संकट के बीच भारत ने हज यात्रा को लेकर उठाया ये कदम
यह भी पढ़ें : हज पर जाना है तो ले लें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड