- सऊदी अरब ने अपने नए नोट पर जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को नहीं दिखाया भारत का हिस्सा
जुबिली न्यूज डेस्क
सऊदी अरब ने पिछले हफ्ते एक बैंक नोट जारी किया था जिसमें उसने जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया है। इसको लेकर भारत ने सऊदी अरब से कहा है कि इसे ‘ठीक करने के लिए त्वरित कदम’ उठाए।
विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी गुरुवार को दी। सऊदी अरब के नए 20 रियाल के नोट पर प्रिंट किए गए वैश्विक मानचित्र में जम्मू-कश्मीर और लेह को भारत के हिस्से के रूप में नहीं दिखाया गया है। सऊदी ने इसे जी-20 समूह की अध्यक्षता किए जाने के अवसर पर इसे जारी किया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत ने सऊदी अरब से कहा है कि मामले में ‘त्वरित सही कदम’ उठाए जाएं और कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पूरा हिस्सा भारत का अभिन्न अंग है।
उन्होंने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आप जिस बैंक नोट का जिक्र कर रहे हैं उसे हमने देखा है जिसमें भारत की सीमाओं का गलत चित्रण किया गया है। नोट को सऊदी अरब के मॉनिटरी अथॉरिटी ने 24 अक्टूबर को सऊदी द्वारा जी-20 की अध्यक्षता करने के अवसर पर जारी किया था।’
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन पर सियासत क्यों कर रही है बीजेपी?
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने सुधारी अपनी गलती
यह भी पढ़ें : बिहार की महाभारत में तेजस्वी अभिमन्यु होंगे या अर्जुन?
श्रीवास्तव ने कहा ‘हमने सऊदी अरब को नई दिल्ली में उनके राजदूत के माध्यम से और रियाद में भी अपनी गंभीर चिंता से अवगत करा दिया है और कहा है कि इस बारे में जल्द सही कदम उठाए।
उन्होंने कहा, ‘मैं एक बार फिर कहना चाहूंगा कि संघ शासित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का संपूर्ण हिस्सा भारत का अभिन्न हिस्सा है।’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मानचित्र में गिलगिट बाल्टिस्तान सहित पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं दिखाया गया है। पाकिस्तान, सऊदी अरब को अपना महत्वपूर्ण सहयोगी मानता है और पाकिस्तान के मानचित्र से पीओके को हटाए जाने को इस्लामाबाद में कई लोग अपने देश को झटका देने के तौर पर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कहां और क्यों गूंज रहे है ये जापानी शब्द
यह भी पढ़ें : मोदी काल में अब तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कितने वीसी पर गिर चुकी है गाज?