जुबिली स्पेशल डेस्क
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ मुखर रहने वाले मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक अक्सर चर्चा में रहते हैं। किसान आंदोलन के समर्थन में मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।
मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा कि बीजेपी में भी कई ऐसे लोग हैं, जिन पर ईडी, सीबीआई और आईटी के छापे पड़ सकते हैं। जिससे लोगों में यह संदेश जाए कि एक तरफा कार्रवाई नहीं हो रही है, लेकिन वहां ये एजेंसियां क्यों नहीं पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का कार्यकाल खत्म होने के बाद वो किसानों के बीच जाएंगे। उनकी लड़ाई में रहूंगा। उन्होंने कहा कि किसान बहुत होशियार होता है।मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने ये बात राजस्थान के झुंझुनू में कही है। मलिक ने कहा कि जो लोग किसान आंदोलन में शामिल थे। वो लोग बहुत होशियार हैं। वो अपने से तय करेंगे कि उनको आगे क्या करना है। मैं उनकी मदद करूंगा। उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई जहां भी होगी, वहां मैं पहुंच जाऊंगा।
यह भी पढ़ें : Opinion Poll: कृषि कानून वापस लेने के फैसले का बीजेपी को फायदा या नुकसान
यह भी पढ़ें : …और कुछ दिनों बाद सोनिया ने फोन कर कहा रिजाइन कर दीजिए
उन्होंने कहा कि वे रिजर्व कैंडिडेट थे, इसलिए उपराष्ट्रपति बना दिया, अच्छा किया। मुझे भी इस इस पद के लिए इशारे थे, लेकिन मैंने मना कर दिया। राज्यपाल मलिक ने कहा कि मैं किसान वर्ग के लिए हमेशा बोलता रहूंगा।
यह भी पढ़ें : समीर वानखेड़े के खिलाफ मलिक ने फिर फोड़ा ‘फोटो बम’
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में अब टीवी नाटकों में नहीं दिखेंगी महिलाएं
मालूम हो कि इससे पहले सत्यपाल मलिक ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तो इनका हाल इंदिरा गांधी और जनरल डायर जैसा होता।