जुबिली न्यूज डेस्क
पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत खाप और किसान नेता को हिरासत में ले लिया हैं। बता दें कि आज हरियाणा से खाप और किसान नेता सत्यपाल मलिक को समर्थन देने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान कई किसान नेताओं और खापों ने नारेबाजी शुरू की।
इसके अलावा किसान संगठनों के जो लोग सत्यपाल मलिक से मिलने आए थे उनको भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने किसानों को हिरासत में यह कहकर ले लिया कि बिना परमिशन के आये हैं। फिलहाल सत्यपाल मलिक दिल्ली के आरके पुरम थाने में बैठे हैं।
बता दें कि सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में सत्यपाल मलिक को कल यानी शुक्रवार को मौखिक समन भेजा था। सीबीआई ने उन्हें समन जारी करते हुए 27 और 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा। ऐसे में मलिक के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में बड़ी गड़बड़ियों को लेकर सत्यपाल मलिक के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी मामले में सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने अंगकिता दत्ता को पार्टी से निकाला, 6 साल के लिए निष्कासित किया, जानें क्यों
बता दें कि मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइल साइन करने के बदले 300 करोड़ का ऑफर मिला था। इस मामले में सीबीआई उनसे अक्टूबर 2022 में भी पूछताछ भी कर चुकी है। सीबीआई ने मलिक को बीमा घोटाले से जुड़े सवाल करने के लिए नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें-स्वरा भास्कर ने दी ईद की बधाई, जमकर भड़के यूजर्स, जानें क्या कहा
सीबीआई ने मलिक को ऐसे समय पर समन भेजा है, जब मलिक ने पुलवामा में हुए हमले को केंद्र सरकार की विफलता बताया था। उन्होंने हाल ही में कहा था कि सीआरपीएफ के जवानों ने एयरक्राफ्ट की मांग की थी, लेकिन उन्हें एयरक्राफ्ट नहीं दिया गया। इसके कारण से अटैक हो गया।