जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। साल 2023 में एक और खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। जब पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ तब एक खबर ऐसी आई है सभी लोग दुखी हो गए है।
दरअसल बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों में से एक सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया। स्थानीय मीडिया की माने तो उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है।
हालांकि हर कोई उनकी मौत से हैरान है क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे थे। 67 साल की उम्र में उन्होने आखिरी सांस ली। हमेशा हंसते-खिलखिलाते सतीश कौशिक के अचानक से जाने से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया है। सोशल मीडिया से लेकर आम इंसान उनकी श्रद्धांजलि दे रहा है।
इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी मौत से पहले का आखिरी वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ये कही से नहीं लग रहा है कि अगले कुछ वक्त में उनको हॉर्ट अटैक हो सकता है।
सोशल मीडिया पर उनका आखिरी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुंबई का है, जहां उन्होंने जमकर होली खेली है।
उनके साथ बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद है और वो खुश और फिट नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं होली खेलने के दौरान लेागों को शुभकामनाएं दे रहे हैं, इस वीडियो को देखने के बाद कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि वो हमारे बीच नहीं रहे हैं।होली सेलिब्रेट करने के अगले दिन सतीश कौशिक अगले दिन दिल्ली में अपने परिवार वालों के संग होली मनाने की तैयारी में थे तभी बीच में उनको हार्ट अटैक आया और दुनिया को अलविदा कह गए है।
उनके निधन की खबर सतीश के बेहद करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी थी और एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि – जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है।
पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। जिंदगी तुम्हारे बिना अब कभी पहले वाली नहीं रहेगी। ओम् शांति।
View this post on Instagram