जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. जयललिता की करीबी रहीं वी.के. शशिकला के राजनीति में वापस लौटने की खबर है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले राजनीति से सन्यास लेने वाली एआईएडीएमके की निलंबित नेता शशिकला ने अपनी पार्टी के एक नेता से बातचीत में यह संकेत दिया है कि वह कोरोना महामारी खत्म होने के बाद राजनीति में वापसी करेंगी और अपनी पार्टी की स्थितियों को ठीक करेंगी.
फोन पर पार्टी नेता से हुई शशिकला की बातचीत की रिकार्डिंग वायरल होने के बाद तमिलनाडु की सियासत में उफान आने की उम्मीद है. इस बातचीत में शशिकला भरोसा दिलाती हैं कि वह वापस लौटेंगी और चीज़ों को ठीक करेंगी. जवाब में वह नेता भी उन्हें भरोसा दिलाता है कि अम्मा हम आपके पीछे चलेंगे.
यह भी पढ़ें : बहुत जल्द आने वाली है 12 से 18 साल के बच्चो के लिए वैक्सीन
यह भी पढ़ें : आज़म खां की हालत गंभीर, आक्सीजन सपोर्ट बढ़ाया गया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
यह भी पढ़ें : अदालत से पप्पू यादव को नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहना होगा
शशिकला तमिलनाडु की सर्वमान्य नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बेहद करीबी रही हैं. वर्ष 2017 में आय से अधिक सम्पत्ति मामले में शशिकला को जेल जाना पड़ा था. 2021 में फरवरी महीने में वह जेल से रिहा हुई थीं. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने के बजाय राजनीति से सन्यास की घोषणा कर दी थी.