- लखनऊ ने टीम इवेंट में पुरुष ओपन और सबजूनियर गर्ल्स में जीता गोल्ड
- पुरुष युगल में आदर्श वअतुल श्री पटेल और सबजूनियर बालिका युगल में जमजम और अंकिता युगल विजेता
लखनऊ। लखनऊ की सासा कटियार ने यूपी स्टेट सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में दूसरे दिन सबजूनियर वर्ग में बालिका और मिक्स डबल्स में खिताबी जीत से दोहरी ट्राफी अपने नामकर दबदबा कायम किया।
इसके अलावा लखनऊ ने टीम इवेंट में पुरुष ओपन और सबजूनियर गर्ल्स में गोल्ड जीते। पुरुष युगल में आदर्श और अतुल श्री पटेल ने सीधे सेट में जीत से खिताब पर कब्जा जमा लिया। सबजूनियर गर्ल्स डबल्स में जमजम और अंकिता ने युगल खिताब जीत लिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेली जा रही चैंपियनशिप में सबजूनियर बालिका के फाइनल में सासा कटियार ने फाइनल में जमजम को टाइब्रेकर में 3-2 (7-4) से हराकर खिताब जीता। सासा और सानिध्य धर द्विवेदी ने सब जूनियर मिक्स डबल्स खिताब जीता जिससे सासा ने दोहरे खिताब अपने नाम कर लिए।
डबल पूरा कर लिया। इस वर्ग के फाइनल में सासा और सानिध्य की जोड़ी ने प्रणव और जमजम की जोड़ी को टाइब्रेक 3-2 (7-4) में पराजित कर दिया। सब जूनियर बालिका वर्ग में जमजम और अंकिता की जोड़ी ने रायसा और आश्रिता माहेश्वरी की जोड़ी को 3-1 से हरा दिया।
टीम इवेंट में लखनऊ ने दबदबा बनाया। पुरुष ओपन वर्ग में लखनऊ मंडल ने प्रयागराज को कांटे की टक्कर 2-1 से हराया। पहला डबल्स लखनऊ ने जीता पर प्रयागराज ने सिंगल्स जीतकर वापसी की। अंतिम डबल्स में लखनऊ ने शानदार जीत हासिल कर खिताब जीता। वहीं सबजूनियर गर्ल्स में लखनऊ मंडल की टीम ने प्रयागराज मंडल को 2-1 से हरा दिया। पहला डबल्स प्रयागराज ने जीता पर सिंगल्स और अंतिम डबल्स में लखनऊ में प्रयागराज को कड़े मुकाबलों में हरा दिया।
इसके अलावा जूनियर बालक वर्ग में आज एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। यश पटेल ने शीर्ष वरीय ओम यादव को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वहीं सानिध्य धर द्विवेदी ने भी अपने प्रतिद्वंदी अंकित कुमार को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं प्रणव मिश्रा ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
आज विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक श्रीमती पद्मजा चौहान ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इसके अलावा पूर्व ओएसडी मुख्यमंत्री एवं एवं यूपी साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के चेयरमैन श्री अभिषेक कौशिक ने भी खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने का वादा भी किया।