Sunday - 10 November 2024 - 5:06 PM

एसएएस हुण्डई ने जीती U12-अर्जुन क्रिकेट लीग सीज़न 1 की ट्राफी

  • द बिल्लीएनईआर वुल्फ क्रिकेट क्लब को 40 रन से हराया

राजशील महिला कल्याण समिति के प्रांगण में मेगा ट्रेंड क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित U-12 अर्जुन क्रिकेट लीग सीज़न 1 के फाइनल मैच में एसएएस हुण्डई ने द बिल्लीएनईआर वुल्फ क्रिकेट क्लब को 40 रन से हरा दिया।

फाइनल में एसएएस हुण्डई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिल्लीएनईआर वुल्फ क्रिकेट क्लब की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी।

इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्धघाटन रंगा रंग सांस्कृतिक प्रोग्राम से शुरू हुआ जिसमे राघव डांस अकादमी के बच्चो ने गणेश वंदना पे प्रस्तुति दी। फाइनल में आये सेलिब्रिटी इंडियान आइडल फेम मो.इमरान ने संदेशे आते है, हर घडी बदल रही, गुलाबी आंखे जैसे गाने गए कर ने अपनी मधुर आवाज़ का जादू बिखेरा।

फाइनल मैच में मन ऑफ़ द मैच मो.ताबिश अहमद, बेस्ट बॉलर ऑफ़ टूर्नामेंट वारिस अली, बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ टूर्नामेंट प्रबलजीत यादव, बेस्ट विकेट कीपर ऑफ़ द टूर्नामेंट काव्यांश सिंह, मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट उत्कर्ष द्विवेदी और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट शिवम बने।

अर्जुन क्रिकेट अकादमी के द्वारा टूर्नमेंट के स्पोंसर्स चन्दन हॉस्पिटल, मेडिक्स हॉस्पिटल, v4U हुण्डई, एसएएस हुण्डई, पिकेडली होटल आर्गेनिक 4 यू को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो दे कर मम्मनित किया और आभार व्यक्त किया।

टूर्नामेंट में डॉ विकास शुक्ल डॉ नवीन चंद्र, नवल कप्तान आसिफ खान, नवल कप्तान केपी सिंह, एनके शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष), अश्वनी जैस्वाल (सार्थक वेलफेयर), अभिषेक मिश्रा, रजनीश सिन्हा, जीतेन्द्र सिंह, अनस सिद्दीकी, जसमीत सिंह, फ़राज़ अहमद, दीपेश चौहान आदि लोगो को गेस्ट ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथियों में अंडर-19 अंडर कप्तान और आईपीएल प्लेयर रविकांत शुक्ल, उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी और आईपीएल प्लेयर शलभ श्रीवास्तव, मेगाट्रेंड के मालिक हसीन खान और राजशील महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऋचा सिंह मौजूद रही।

सभी अतिथियों ने इस सफल क्रिकेट टूर्नामेंट को करवाने के लिए दीपक त्रिपाठी और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाये दी और आगे भी इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित कराने में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com