Saturday - 26 October 2024 - 4:09 PM

सर्वेश, संस्कार व रिया सेन बने नागपंचमी पर आयोजित इनामी दंगल के चैंपियन

  • ऐतिहासिक गोमती पहलवान अखाड़े केे जीर्णोेद्धार के बाद हुआ आयोजन

लखनऊ। गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल साल 1935 से चल रहे गोमती पहलवान अखाड़े केे जीर्णोेद्धार के बाद हो रहे आयोजन के क्रम में आज नागपंचमी के अवसर पर ओलंपिक में भारत की ऐतिहासिक जीत के उत्सव के साथ इनामी दंगल का भी आयोजन हुंआ।

अखाड़ा समिति के प्रबंधक अनुराग मिश्रा ने इस आयोजन के बारे में बताया कि गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक गोमती अखाड़े में बजरंग बली और अली जी दोनों एक साथ विराजमान है।

यहां बजरंग बली पर वस्त्र एवं अली जी पर सेहरा दोनों एक साथ चढ़ाया जाता है जिसका हाल ही में जीर्णोद्धार हुआ था। इसके बाद आज ओलंपिक विजेताओं के ऐतिहासिक विजय के उत्सव के रूप में छह बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) को मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने सम्मानित किया।

इसके साथ पूर्व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी डा. सैय्यद रफत सहित वुशु से मनीष कक्कड़ और फुटबॉल से कन्हैया लाल का भी सम्मान किया गया।

इसी के साथ मुख्य आकर्षण के तौर पर नामी पहलवानों के इनामी दंगल में तीन श्रेणी में जूनियर, सीनियर एवं महिला वर्ग में कुश्ती हुई जिसमे सीनियर वर्ग में सर्वेश कश्यप, जूनियर में संस्कार मिश्रा एवं महिला वर्ग में गाजियाबाद की रिया सेन चैंपियन रही।

आज हुई कुश्तियों में सीनियर वर्ग के उस्ताद गोपाल साहू, इशरत भाई, डीपी सिंह, हिमांशू कश्यप, जूनियर वर्ग में संस्कार मिश्रा, अविराज मिश्रा, शिवा अवस्थी, सक्षम, उत्कर्ष और महिला वर्ग में गाजियाबाद की रिया सेन सहित मनीषा, ज्योति, शालिनी ने जीती। इसी के साथ अखाड़ा समिति के द्वारा अपने संरक्षक स्व.लाल टंडन जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com