न्यूज डेस्क
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर आज देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे और दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड में शामिल हुए। बता दें कि आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नए केंद्र शासित प्रदेश बने हैं।
दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर यहां मेजर ध्यानचंद नैशनल स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाकर देश को जोड़ने का काम किया।’ उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 370 और 35ए देश में आतंकवाद की एंट्री का गेटवे बनी हुई थी, जिसे पीएम मोदी के नेतृत्व में हटाया गया।’
गृह मंत्री ने कहा, ‘सरदार पटेल को याद करते हुए ‘एकता दौड़’ शुरू की गई, आजादी के बाद सरदार पटेल ने देश को अखंड बनाया।’ सरदार पटेल की जयंती पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।