जुबिली न्यूज डेस्क
विकी कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर के चर्चे हैं। लोग इस फिल्म को विक्की कौशल के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहे हैं।
सरदार उधम सिंह विकी कौशल की मच अवेटेड फिल्म में है। ट्रेलर में उनके लुक्स, एक्सप्रेशंस और ऐक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।
करीब 2 मिनट के ट्रेलर में उधम सिंह की प्लानिंग से लेकर उन्होंने कैसे ऐतिहासिक घटना को अंजाम दिया, इसकी झलक दी गई है।
वैसे फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है। अब ऐमजॉन प्राइम वीडियो ने इसका ट्रेलर रिलीज किया है। फिल्म में विकी कौशल क्रांतिकारी उधम सिंह की भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें : कैप्टन का ऐलान, बीजेपी जॉइन नहीं कर रहा लेकिन कांग्रेस छोड़ूंगा
यह भी पढ़ें : मनीष मर्डर केस : पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली गोरखपुर पुलिस की पोल
यह भी पढ़ें : कैप्टन-शाह की मुलाकात से कांग्रेस में उठा सियासी बवंडर
यह भी पढ़ें : उपचुनाव: बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
फिल्म में दिखाया गया है कि उधम सिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए कैसे लंदन में जाकर माइकल ओ’ड्वायर को गोली मारी थी।
विकी बोले- की है काफी मेहनत
फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार हैं और यह 16 अक्टूबर को रिलीज होगी। विकी कौशल ने एक स्टेटमेंट में कहा, सरदार उधम सिंह की कहानी ऐसी है जिसने मुझे रोमांचित और प्रेरित किया। यह ताकत, दर्द, जुनून, साहस और बलिदान के साथ कई ऐसे गुणों को दर्शाती है जिनके साथ मैंने फिल्म में न्याय करने की कोशिश की है।
विकी कौशल ने कहा, रोल के लिए उन्हों शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी तैयारी करनी पड़ी ताकि मैं उधम सिंह की वीरता की कहानी के साथ न्याय कर सकूं।
लोग जानेंगे उधम सिंह की वीरगाथा
13 अप्रैल 1919 को होने वाला जलियावाला नरसंहार उधम सिंह की आंखों के सामने हुआ था। जलियावाला बाग में कितने लोग मरे इसकी गिनती पॉलिटिकल रीजन्स से कभी सामने नहीं आई। इससे नाराज उधम सिंह ने वहां की मिट्टी को हाथ में लेकर बदला लेने की ठानी थी और लंदन में जाकर माइकल ओ’ड्वायर को लंदन में जाकर गोली मार दी थी।
यह भी पढ़ें : VIDEO : वो खून से लथपथ थे…पुलिसवाले ने खून कर दिया…जानें क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें : जापान के अगले प्रधानमंत्री होंगे फूमियो किशीडा